Hindi News
›
Video
›
India News
›
Voter Adhikar Yatra: Is Rahul Gandhi the one who brought Pappu Yadav and Tejashwi Yadav closer? Bihar Election
{"_id":"68aaefc5e547b8fa1b09400c","slug":"voter-adhikar-yatra-is-rahul-gandhi-the-one-who-brought-pappu-yadav-and-tejashwi-yadav-closer-bihar-election-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Voter Adhikar Yatra: पप्पू यादव और तेजस्वी यादव को करीब लाने वाले राहुल गांधी हैं? Bihar Chunav","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Voter Adhikar Yatra: पप्पू यादव और तेजस्वी यादव को करीब लाने वाले राहुल गांधी हैं? Bihar Chunav
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 24 Aug 2025 04:26 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले यहां राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन की तरफ से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी कई दिलचस्प नजारे और बातचीत देखने को मिल रही है. इसके साथ ही आने वाले चुनाव को देखते हुए नए राजनीतिक समीकरण पुरानी अदावतों को भुलाकर बनाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव की दूरी भी कम होती दिखाई दे रही है.समय की करवट कहें या फिर राजनीति जो भी हो राहुल गांधी आखिरकार तेजस्वी यादव और पप्पू यादव को करीब लाने में कामयाब हो गए हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के लिए आरजेडी ने इनकार कर दिया था. इसके उलट आरजेडी ने पूर्णिया से अपना उम्मीदवार उतारा था. लेकिन पप्पू यादव निर्दलीय सांसद बने और कांग्रेस का झंडा उठाने लगे और उनका अब ये काम लगभग सफल हो गया है.इसके अलावा हाल ही में पटना में चुनाव आयोग के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ चढ़ने नहीं दिया गया था. उस दौरान पप्पू यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और पप्पू की बड़ी फजीहत हुई थी. हालांकि अब कन्हैया और पप्पू यादव को कांग्रेस, आरजेडी दोनों ने ही स्वीकार कर लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल की कार पर तेजस्वी के साथ-साथ पप्पू यादव भी नजर आए और उन्होंने भाषण भी दिया.
तेजस्वी और पप्पू क्या बोले?
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का स्वागत करते हुए कहा कि पप्पू यादव जी का अररिया की धरती पर स्वागत करते हैं. इसके बाद भाषण देने आए पप्पू यादव ने तेजस्वी को जननायक और भाई बताया. उन्होंने कहा कि जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं. जो फरत और आतंक को खत्म करने में लगे हुए हैं.
राहुल ने निभाई बड़ी भूमिका
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें गठबंधन की तरफ से सीएम फेस तेजस्वी यादव को बनाया गया है. खुद राहुल भी इस बात को कह चुके हैं. यही कारण है कि राहुल ने पप्पू यादव और तेजस्वी के बीच दूरी खत्म करने में भी इसी चुनाव का हवाला दिया. राहुल ने तेजस्वी को साफ संदेश दिया कि आपको सीएम बनना है तो ज़्यादा से ज़्यादा को जोड़िए, किसी केा भी छोड़िए मत. राहुल की ये बात तेजस्वी को माननी पड़ी या कहें की सही लगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।