{"_id":"68a9be4c66a8e13bdd082f81","slug":"who-will-get-the-21st-installment-of-pm-kisan-check-your-status-2025-08-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीएम किसान की 21वीं किस्त किसे मिलेगी? चेक करें अपना स्टेटस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पीएम किसान की 21वीं किस्त किसे मिलेगी? चेक करें अपना स्टेटस
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 23 Aug 2025 06:42 PM IST
भारत सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई योजनाएं शुरू करती रही है और पुरानी योजनाओं में भी बदलाव कर उन्हें और बेहतर बनाने की दिशा में काम करती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN), जिसे दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनकी खेती-बाड़ी में मदद हो सके।
कितना लाभ मिलता है किसानों को?
इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये के हिसाब से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक इस योजना के तहत 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और देशभर में करोड़ों किसान इसका लाभ उठा चुके हैं।
अब बारी है 21वीं किस्त की, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि ये किस्त किसे मिलेगी और कौन इससे वंचित रह जाएगा? इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है अपना स्टेटस चेक करना।
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा दी है, जिससे वे आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका नाम सूची में है या नहीं और अगली किस्त उन्हें मिलेगी या नहीं।
नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से आप भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
आप चाहें तो योजना का मोबाइल ऐप ‘PM Kisan App’ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: Know Your Status ऑप्शन चुनें
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है, तो चिंता की बात नहीं। आप ‘Know Your Registration No.’ पर क्लिक करके यह नंबर पता कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाने के बाद इसे दर्ज करें। फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही-सही भरें।
स्टेप 4: Get Data पर क्लिक करें
सारी जानकारी भरने के बाद आपको ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने दिखाई देगा।
यहां आप देख पाएंगे कि आपकी किस्त स्वीकृत है या नहीं, आपके खाते में पैसे कब आने वाले हैं और पिछली किस्त का क्या स्टेटस है।
किसानों के लिए यह जानकारी क्यों जरूरी है?
स्टेटस चेक करने से किसानों को यह पता चलता है कि उनकी अगली किस्त में कोई समस्या तो नहीं है।
अगर किसी किसान का नाम सूची में नहीं है या उसके बैंक अकाउंट में गड़बड़ी है, तो वह समय रहते सुधार कर सकता है।
कौन-कौन से कारणों से रुक सकती है किस्त?
• बैंक खाते में गलत जानकारी होने पर।
• आधार नंबर का बैंक खाते से लिंक न होना।
• गलत नाम या विवरण दर्ज होने पर।
• पात्रता की शर्तें पूरी न होने पर।
अब तक कितनी किस्तें जारी हुईं?
सरकार अब तक 20 किस्तें जारी कर चुकी है। इसके जरिए किसानों को बड़ी राहत मिली है। योजना के तहत अब तक हजारों करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
पीएम किसान योजना का मकसद किसानों की आर्थिक मदद करना और उन्हें खेती के लिए संसाधन जुटाने में सहायता प्रदान करना है। सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय में सुधार हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।