Hindi News
›
Video
›
India News
›
Russia Ukraine War: Not Trump, PM Modi will find the solution, Zelensky may come to India after Putin.
{"_id":"68ab0fae21c1e658100196e1","slug":"russia-ukraine-war-not-trump-pm-modi-will-find-the-solution-zelensky-may-come-to-india-after-putin-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Russia Ukraine War: ट्रंप नहीं PM मोदी निकालेंगे हल, पुतिन के बाद जेलेंस्की आ सकते हैं भारत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Russia Ukraine War: ट्रंप नहीं PM मोदी निकालेंगे हल, पुतिन के बाद जेलेंस्की आ सकते हैं भारत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 24 Aug 2025 06:42 PM IST
Link Copied
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरा जोर लगाए हुए हैं। इस बीच यूक्रेन को उम्मीद है कि भारत इस संघर्ष को रुकवाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के भारत आने की उम्मीद है। दोनों पक्ष तारीखों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। भारत में यूक्रेन के दूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने इसकी पुष्टि की है। यह यात्रा पिछले साल कीव यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निमंत्रण के बाद हो रही है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत आने को लेकर भी तैयारी चल रही है। पोलिशचुक ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में भारत से और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कीव, मास्को के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों के कारण, संभावित शांति वार्ता में भारत को एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखता है।
अपने राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर एक इंटरव्यू में राजदूत पोलिशचुक ने 2023 से यूक्रेन और भारत के बीच बढ़ते संवाद का स्वागत किया। साथ ही इस संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों की प्रशंसा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत युद्ध में 'तटस्थ नहीं' है, लेकिन शांति, कूटनीति और राजनीतिक संवाद का दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी पक्ष को उम्मीद है कि सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में यह बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में शांति स्थापना प्रक्रिया में भारत की और अधिक भागीदारी की उम्मीद करते हैं। मुझे संदेह था कि हमारी सभी बैठकें, और जिनकी हमें भविष्य में होने की उम्मीद है। इस बात पर चर्चा का हिस्सा होंगी कि भारत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कैसे शामिल हो सकता है। हालांकि, निश्चित रूप से रूस और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को ध्यान में रखते हुए, रूस के साथ राजनीतिक वार्ता में भी शामिल होंगी।मैं बहुत आभारी हूं कि 2023 से, दोनों देशों के बीच बहुत गहन बातचीत हुई है और प्रधानमंत्री मोदी और मेरे राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासभा के विभिन्न सम्मेलनों के दौरान कई बार मिले हैं। और मुझे पता है कि दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत को जारी रखने की हमारी योजना है।
ओलेक्सांद्र पोलिशचुक, भारत में यूक्रेन के राजदूत । गुरुवार को, प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन तथा पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर, पोलिशचुक ने कहा कि यूक्रेन बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है - लेकिन केवल अपने पश्चिमी सहयोगियों के समर्थन और रूस की इच्छा पर निर्भर। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारे सबसे बड़े समर्थकों में से एक है, और हमें उम्मीद है कि अपने अमेरिकी सहयोगियों की मदद से, हम रूस के साथ बातचीत के इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह रूस की इच्छाशक्ति पर निर्भर करेगा। मेरे राष्ट्रपति ने अलास्का बैठक के बाद सभी को स्पष्ट रूप से संदेश दिया था कि हम इसके लिए तैयार हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।