Hindi News
›
Video
›
India News
›
Russia Oil Imports: Indian Ambassador Vinay Kumar said that India will continue to buy oil from Russia. Trump
{"_id":"68ac1a00fd9abdb70705cd57","slug":"russia-oil-imports-indian-ambassador-vinay-kumar-said-that-india-will-continue-to-buy-oil-from-russia-trump-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Russia Oil Imports: भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि रूस से तेल खरीदता रहेगा भारत।Trump","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Russia Oil Imports: भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि रूस से तेल खरीदता रहेगा भारत।Trump
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 25 Aug 2025 01:38 PM IST
भारत के रूस के साथ तेल व्यापार करने पर अमेरिका लगातार देश पर निशाना साध रहा है. साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने के चलते देश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ भी लगा दिया है. इसी बीच अब भारत ने अपने तेल व्यापार को लेकर साफ संदेश दे दिया है.भारत के तेल व्यापार को लेकर रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा, भारतीय कंपनियां वहीं से तेल खरीदती रहेंगी जहां से उन्हें बेस्ट डील (सबसे अच्छा सौदा) मिलेगा. साथ ही उन्होंने इस बात को साफ किया कि भारत ऐसे कदम उठाता रहेगा जो उसके राष्ट्रीय हित की रक्षा करते हों. रविवार को रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS में एक इंटरव्यू में विनय कुमार ने कहा कि भारत की प्राथमिकता देश की 1.4 अरब आबादी की ऊर्जा सुरक्षा (एनर्जी सिक्योरिटी) सुनिश्चित करना है.विनय कुमार का यह रिएक्शन उस समय आई है जब अमेरिका ने भारत के रियायती दर पर रूसी कच्चा तेल खरीदने की आलोचना की है. विनय कुमार ने कहा कि व्यापार व्यावसायिक आधार पर होता है. उन्होंने कहा, भारतीय कंपनियां वहीं से तेल की खरीदारी करती रहेंगी जहां से उन्हें बेस्ट डील मिलेगी.रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, हमने साफ तौर पर कहा है कि हमारा मकसद भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. साथ ही रूस सहित कई बाकी देशों के साथ भारत का सहयोग तेल बाजार, ग्लोबल तेल बाजार में स्थिरता लाने में सहायक रहा है.
खुद अमेरिका करता है रूस के साथ व्यापार
अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को अनुचित, अव्यावहारिक और अन्यायपूर्ण बताते हुए विनय कुमार ने कहा कि भारत सरकार ऐसे कदम उठाती रहेगी जो देश के राष्ट्रीय हित की रक्षा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, भारत लगातार यह कहता आया है कि उसकी ऊर्जा खरीद, रूस से भी, पूरी तरह राष्ट्रीय हित और बाजार के हालात पर आधारित है. उन्होंने कहा बाकी देश भी हैं, जिनमें खुद अमेरिका और यूरोप शामिल हैं, जो रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं.
जयशंकर ने भी किया कमेंट
साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कच्चे तेल को लेकर अमेरिका की आलोचना पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, यह मज़ेदार है कि एक प्रो-बिजनेस अमेरिकी प्रशासन में काम करने वाले लोग दूसरों पर व्यापार करने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा, अगर आपको भारत से तेल या रिफाइंड प्रोडक्ट खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदिए. कोई आपको खरीदने के लिए मजबूर नहीं करता. लेकिन यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, तो अगर आपको पसंद नहीं, तो मत खरीदिए.
ट्रंप ने देश पर लगाया दोगुना टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भारत के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया गया है. साथ ही अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत के रूसी कच्चा तेल खरीदने से भारत रूस के यूक्रेन युद्ध को वित्तीय सहायता दे रहा है. इस आरोप को भारत ने कड़े शब्दों में खारिज किया है.ट्रंप प्रशासन रूस से रियायती दर पर कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत की कड़ी आलोचना करता रहा है. दिलचस्प बात यह है कि वॉशिंगटन रूसी कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक चीन की आलोचना नहीं कर रहा है. रूस से कच्चे तेल की अपनी खरीद का बचाव करते हुए भारत यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है. भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता हेली ने शनिवार को ‘एक्स’ पर चार दिन पहले न्यूजवीक के लिए लिखे अपने लेख का एक अंश पोस्ट किया.साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर ने सोशल मीडिया पर नयी दिल्ली से रूसी कच्चे तेल पर राष्ट्रपति ट्रंप की चिंताओं को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए यह पोस्ट ऐसे समय किया है जब इस लेख के बाद उन्हें अपनी पार्टी के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।