Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nikki Bhati Dowry Case: NCW has demanded this action from UP-DGP on Nikki murder case, action will be taken!
{"_id":"68accd8fe913ad1abc0a0444","slug":"nikki-bhati-dowry-case-ncw-has-demanded-this-action-from-up-dgp-on-nikki-murder-case-action-will-be-taken-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nikki Bhati Dowry Case: निक्की हत्याकांड पर NCW ने UP-DGP से कर दी इस कार्रवाई की मांग, होगा एक्शन!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nikki Bhati Dowry Case: निक्की हत्याकांड पर NCW ने UP-DGP से कर दी इस कार्रवाई की मांग, होगा एक्शन!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 26 Aug 2025 02:24 AM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया राहटकर प्रेस वार्ता कर अभी तक हुई प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख भी जताया. NCW चीफ ने कहा कि हमने यूपी पुलिस के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान विजया राहटकर ने कहा कि अगर आजादी के 75 साल बाद भी हमारी बेटियाँ दहेज जैसी कुप्रथा की बलि चढ़ रही हैं, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. मैं इस घटना की निंदा करती हूँ. हमारे देश में दहेज के खिलाफ बहुत अच्छा कानून है, जिसका पालन भी अच्छे से होता है. दहेज निषेध अधिनियम के लिए भी बहुत कड़े प्रावधान किए गए हैं. इसके बावजूद ऐसी कुप्रथाएं सामने आती हैं. समाज को भी इस विषय पर सोचने की ज़रूरत है. NCW अध्यक्ष विजया ने कहा कि नोएडा में जो घटना घटी है, एक बेटी की मौत हुई है. यह केवल एक निक्की की हत्या नही है, पूरे समाज को झंझोरने वाली है. समाज को आगे आने की ज़रूरत है तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. हमने डीजीपी उत्तरप्रदेश को लेटर लिखा है.
अध्यक्ष ने कहा कि हमने डीजीपी को कहा है सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. NCW इस मामले की निगरानी करेगा कि पुलिस कैसे काम कर रही है.. हम हर विषय मे निगरानी करेंगे. हमारी पुलिस के साथ बातचीत चल रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार से बात हुई विजया ने कहा कि अभी परिवार से बातचीत नहीं हुई है, परिवार अभी सदमे में है. अभी तो हम पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. बता दें पुलिस ने निक्की के ससुर सतवीर और देवर रोहित को 25 अगस्त 2025 को सोमवार को गिरफ्तार किया. वहीं उसके पति विपिन को 24 अगस्त, रविवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. उसकी सास - दया को भी रविवार को ही गिरफ्तार किया गया. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद विपिन, दया और सतवीर- तीनों का दावा है कि घटना के वक्त वो घर में नहीं थे. अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी और अन्य फुटेज्स की जांच के साथ आगे बढ़ रही है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।