Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Prashant Kishor questions Tejashwi-Rahul duo, makes shocking claim!
{"_id":"68acd0ee1b958d7a6209d84c","slug":"bihar-election-2025-prashant-kishor-questions-tejashwi-rahul-duo-makes-shocking-claim-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी- राहुल की जोड़ी पर दागे सवाल, किया चौंकाने वाला दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी- राहुल की जोड़ी पर दागे सवाल, किया चौंकाने वाला दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 26 Aug 2025 02:39 AM IST
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने राहुल गांधी और एनडीए व आरजेडी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के लोगों से कई वादे भी किए। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए अब लोगों को ही आगे आना होगा। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने और शिक्षा में सुधार करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोगों को वोट नेताओं के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। मुजफ्फरपुर के मीनापुर में रामा कृष्णा हाई स्कूल के मैदान में प्रशांत किशोर ने 'बिहार बदलाव सभा' की। यहां उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा मानें या न मानें, बिहार की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस, आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है। राहुल गांधी पहले ही 95 प्रतिशत चुनाव हार चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया, तो एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन गया। आपने नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया, तो एक वैद्य का बेटा 20 साल से राज कर रहा है। लेकिन इन 20 साल में बिहार के बच्चों की छाती 15 इंच तक सिकुड़ गई है। उनके बदन पर कपड़े नहीं हैं, पैरों में चप्पल नहीं हैं। नेताओं को आपके बच्चों की परवाह नहीं है, आपको खुद उनकी चिंता करनी होगी। प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तो 9वीं क्लास भी पास नहीं की, लेकिन उनका बेटा "राजा" बनने की उम्मीद कर रहा है। वहीं, बिहार में लाखों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से कई बड़े वादे किए।
उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो वे लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर आदमी और औरत को हर महीने 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, तब तक सरकार 15 साल से कम उम्र के सभी बच्चों की प्राइवेट स्कूल की फीस भरेगी। इससे गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ सकेंगे। जन सुराज पार्टी के नेता ने यह भी वादा किया कि वे अगले साल तक बिहार में 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे। इससे युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल बिहार के लोगों की आखिरी दिवाली और छठ दुख में बीतेगी। उन्होंने कहा कि छठ के बाद मुजफ्फरपुर और पूरे बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही काम मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।