Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi NCR Rain Update: Heavy rain alert in Delhi, Chandigarh and Haryana for next 4 days | Weather
{"_id":"68ad2d145384158ed608f218","slug":"delhi-ncr-rain-update-heavy-rain-alert-in-delhi-chandigarh-and-haryana-for-next-4-days-weather-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR Rain Update: दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट | Weather","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi NCR Rain Update: दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट | Weather
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 26 Aug 2025 09:12 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है. 25 अगस्त को कई हिस्सों में हल्की-हल्की बारिश दर्ज की गई. कहीं बादलों की आंख मिचौली तो कहीं बरसते बादलों ने तापमान का स्तर गिरा दिया और उमस भी कम कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में शहर में 13 मिमी बारिश हुई.वहीं बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज (26 अगस्त) भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है.कहां-कहां बरसे बादल
?दिल्ली के कई प्रमुख हिस्सों में सोमवार को रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई. कर्तव्य पथ, आईटीओ, लाजपत नगर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली और कालकाजी जैसे क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.लगातार बदलते मौसम ने राजधानी में मानसून की उपस्थिति को और स्पष्ट किया है. हल्की बूंदाबांदी ने यातायात पर भी हल्का असर डाला, हालांकि, लोगों ने इसे राहत भरी बारिश के रूप में देखा.
क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की बारिश और बदलते तापमान ने राजधानी में मौसम को आरामदायक बनाए रखा है. मानसून के इस दौर में नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है.दिल्ली की हवा साफ,AQI 62 दर्ज,बारिश का असर राजधानी की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 25 अगस्त को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 62 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बारिश और हवा की गति में बदलाव प्रदूषकों को नीचे बैठने नहीं देते, जिससे एक्यूआई में सुधार होता है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को बारिश हुई, जिससे उमस भरी स्थिति से काफी राहत मिली। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब, दिल्ली से सटे दक्षिण-पूर्व हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी ओडिशा में घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने का भी अनुमान है। दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।