Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nikki Bhati Dowry Case: Nikki's father demanded this action from CM Yogi, bulldozer will be used!
{"_id":"68acbc7d40930454ae034bf7","slug":"nikki-bhati-dowry-case-nikki-s-father-demanded-this-action-from-cm-yogi-bulldozer-will-be-used-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nikki Bhati Dowry Case: निक्की के पिता ने सीएम योगी से कर दी इस कार्रवाई की मांग, चलेगा बुल्डोजर!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nikki Bhati Dowry Case: निक्की के पिता ने सीएम योगी से कर दी इस कार्रवाई की मांग, चलेगा बुल्डोजर!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 26 Aug 2025 01:11 AM IST
निक्की हत्याकांड से पूरे देश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। केस में निक्की के पिता भिखारी सिंह ने सीएम योगी से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। पिता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी परिवार के घर पर बुलडोजर चलाने का अनुरोध करता हूं। मैंने अपनी बेटी खो दी है। वह वापस नहीं आएगी, लेकिन ऐसे राक्षसों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए। जिस घर में मेरी बेटी को आग लगाई गई, उसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए
नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इसके बाद सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में बेटी निक्की की हत्या की जघन्य खबर अत्यंत ही दुःखद एवं विचलित करने वाली है। ऐसे जघन्य एवं बर्बर दुष्कृत्य की सभ्य समाज में कोई भी जगह नहीं है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत बेटी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा कि निक्की एक पार्लर चलाती थी, लेकिन वे उसे परेशान करते थे और इसके लिए पैसे मांगते थे। उन्होंने उसे पार्लर का साइनबोर्ड भी नहीं लगाने दिया। मैंने पार्लर के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे। जबकि निक्की अपने घर वालों को भी अपनी कमाई की हिस्सा देती थी।
निक्की मर्डर मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सास, पति, जेठ और ससुर शामिल है। फरार चल रहे ससुर को पुलिस ने सोमवार को सिरसा चौराहा से गिफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, कासना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से वांछित ससुर सतवीर पुत्र फकीरा को अरेस्ट किया। प्रशासन की कार्रवाई में पीड़ित पिता ने कहा है कि हम प्रशासन से संतुष्ट हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है। हमें न्यायालय से न्याय भी मिलना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।