Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP 10th-12th Board 2026: Exam date sheet out, full schedule available. Breaking News
{"_id":"690c6b2cb0909ba96106458b","slug":"up-10th-12th-board-2026-exam-date-sheet-out-full-schedule-available-breaking-news-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP 10th-12th Board 2026: परीक्षा की डेट शीट आ गई, जानें पूरी शेड्यूल। Breaking News","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP 10th-12th Board 2026: परीक्षा की डेट शीट आ गई, जानें पूरी शेड्यूल। Breaking News
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 03:02 PM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी, जो छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा है।परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण की नीति शासन की ओर से जारी कर दी गई है। इस बार केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया सॉफ्टवेयर आधारित होगी। गलत जानकारी दर्ज होने पर अगर कोई विद्यालय परीक्षा केंद्र बन जाता है और जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की जांच में मामला सामने आता है तो केंद्र को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में सत्र 2025-26 में लगभग 1.40 लाख विद्यार्थी (10वीं और 12वीं) परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष 206 केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस वर्ष लगभग 200 केंद्र बनाए जा सकते हैं। केंद्रों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जीपीएस सिस्टम से दूरी के आधार पर किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। छात्रों के पंजीकरण का सत्यापन अभी किया जा रहा है। ये पूरा हो जाने के बाद स्कूल स्तर पर डेटा अपलोड किया जाएगा, जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यापित करेंगे।
इसके बाद जिला स्तरीय समिति प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की जांच कर रिपोर्ट बोर्ड को भेजेगी। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी गलत ख्याति वाले विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए और यदि किसी स्थान पर दूरी या अन्य समस्या हो तो उसका समय पर समाधान किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के आवेदनों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही केंद्रों और अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।