Hindi News
›
Video
›
India News
›
US Cargo Plane Crash: UPS plane crashes shortly after take-off, 3 dead, 11 injured.
{"_id":"690ac59bfd82f8e6f601cf54","slug":"us-cargo-plane-crash-ups-plane-crashes-shortly-after-take-off-3-dead-11-injured-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"US Cargo Plane Crash:टेक ऑफ के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ UPS का प्लेन, 3 लोगों की मौत, 11 घायल।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
US Cargo Plane Crash:टेक ऑफ के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ UPS का प्लेन, 3 लोगों की मौत, 11 घायल।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 05 Nov 2025 09:03 AM IST
अमेरिका के केंटकी के लुईविल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें UPS का एक बड़ा कार्गो प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे हुआ जब विमान मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलूलू के लिए रवाना हो रहा था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने आशंका जताई है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, UPS का यह McDonnell Douglas MD-11 विमान 1991 में निर्मित हुआ था. हादसे के समय विमान के बाएं विंग में आग लगी हुई थी और धुएं का गुबार उठ रहा था. वीडियो फुटेज में देखा गया कि विमान थोड़ी ऊंचाई तक उठा, लेकिन तुरंत ही जमीन पर गिरकर जोरदार धमाके के साथ फट गया. धमाके के बाद आग का बड़ा गुबार उठा और रनवे के पास स्थित एक इमारत की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई.अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्गो विमान ने लुईविल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश कर गया. हादसे के बाद आसपास की कई इमारतों में आग लग गई. लुईविल के मेयर ने बताया कि हादसे के समय कार्गो विमान में करीब 2 लाख 80 हजार गैलन ईंधन मौजूद था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान गिरने के बाद बड़े पैमाने पर आग भड़क गई और दूर-दूर तक धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए.
गवर्नर बेशियर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर एजेंसियां जुटी हुई हैं, लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है क्योंकि विमान में मौजूद ईंधन और अन्य ज्वलनशील पदार्थ विस्फोट का कारण बन सकते हैं. लुईविल के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने भी ईंधन को लेकर गंभीर चिंता जताई है.घटना के बाद लुइसविल मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.इसविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट UPS के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हब है. यहां कंपनी का वर्ल्डपोर्ट स्थित है, जो 50 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. इस विशाल केंद्र में रोजाना 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी करीब 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं. यही वजह है कि यह हादसा UPS के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है. पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में सभी इलाकों के लिए ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ का अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, ‘फर्न वैली’ और ‘ग्रेड लेन’ के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है ताकि राहत और जांच कार्य में किसी तरह की बाधा न आए.बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MD-11F मॉडल का था, जिसे मूल रूप से मैकडॉनेल डगलस कंपनी ने बनाया था और बाद में बोइंग ने इसका उत्पादन संभाला. यह विमान खासतौर पर कार्गो के लिए इस्तेमाल होता है और UPS, FedEx तथा Lufthansa Cargo जैसी कंपनियां इसे उड़ाती हैं. जो विमान क्रैश हुआ उसे 1991 में बनाया गया था.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।