Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Alert: Change in the country's weather, this fear is haunting | IMD | AmarUjala
{"_id":"68cce4d7ca5b01941d061ee6","slug":"weather-alert-change-in-the-country-s-weather-this-fear-is-haunting-imd-amarujala-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Alert: देश के मौसम में बदलाव, सताया ये डर | IMD | AmarUjala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Alert: देश के मौसम में बदलाव, सताया ये डर | IMD | AmarUjala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 19 Sep 2025 10:36 AM IST
सितंबर का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है और इसी बीच देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जबकि कुछ राज्यों में तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं मॉनसून को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मानसून जाते-जाते कई इलाकों में भारी बारिश का असर छोड़ रहा है। इतना ही नहीं आपको बता दे की देशभर में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। बात चाहे बिहार की हो यूपी दिल्ली की हो इसको मिलाकर कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम में ताजा बदलाव नजर या सकता है भारत मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की वापसी शुरू हो गई है। मॉनसून की वापसी सिर्फ बारिश रुकने का नाम नहीं है, बल्कि यह मौसम में एक बड़े परिवर्तन का संकेत है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर के मध्य तक, मॉनसून पूरे देश से वापस चला जाता है और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तर-पूर्वी हवाएं ले लेती हैं। लेकिन अभी का नजरिया देखे तो मॉनसून अपनी वापसी को यादगार बना रहा है।
IMD के अनुसार यूपी -उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज 19 सितंबर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिनों तक और असम और मेघालय में 22 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। जबकि पश्चिमी भारत में अगले 5 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मध्य वर्षा/गरज के सा छींटे पड़ने की संभावना है।बात दिल्ली की करे तो मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर एक या दो बार हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह के समय मुख्य सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की संभावना है, जिनकी गति 8-12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। वहीं 21 सितंबर को आसमान में मौसम साफ रहेगा।उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि आने वाले दिनों में में बारिश का सिलसिला लगभग थम जाएगा और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कही भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 19 से 23 सितंबर तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।