Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Cold weather has arrived in Delhi and Uttar Pradesh, with weather expected to change by next w
{"_id":"690705940e8078b7f90022ea","slug":"weather-update-cold-weather-has-arrived-in-delhi-and-uttar-pradesh-with-weather-expected-to-change-by-next-w-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: दिल्ली-UP में ठंड ने दी दस्तक, अगले हफ्ते तक बदल जाएगा मौसम। Delhi AQI","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: दिल्ली-UP में ठंड ने दी दस्तक, अगले हफ्ते तक बदल जाएगा मौसम। Delhi AQI
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 02 Nov 2025 12:47 PM IST
दिल्ली एनसीआर और यूपी में मौसम बदल रहा है। ठंड बढ़ेगी और पारा लुढ़केगा....आइए जानते हैं मौसम का हाल। राजधानी में 3 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। ऐसे में पहाडों में बर्फबारी होगी। इससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। दूसरी ओर, दिल्ली में लगातार बदल रहे मौसम के बीच अब सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। एसी और कूलर के बाद अब पंखे भी बंद होने लगे है। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक रहा।
साथ ही, आद्रता का स्तर 98 से 53 फीसदी रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी। ऐसे में न्यूनतम पारा 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। शनिवार को रिज सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम पारा 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लोधी रोड में 18 और पालम में 19.2 और आया नगर में न्यूनतम पारा 19.5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा। कई स्थानों पर सुबह के समय धुंध व हल्का कोहरा और कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा।से में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि आगे दिल्ली-एनसीआर पर प्रदूषण कितना प्रभाव डालता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक-दो दिनों के बाद हवा की गति कम होने और प्रदूषक तत्वों के जमा होने से हवा की स्थिति और ज्यादा खराब होगी। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाने, वाहनों के धुएं और औद्योगिक उत्सर्जन जैसे कारक फिर सक्रिय हो सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य का खतरा बढ़ेगा।उत्तर प्रदेश में शनिवार को हल्की-हल्की धूप निकल आई थी।
जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी था। रुक रुक कर बारिश होने से बदली छाई रहती थी। पूरा-पूरा दिन धूप के दीदार नहीं होते थे। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में भी लगातार कमी आती जा रही थी, लेकिन अब मौसम फिर से बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है। जिसके चलते अधिकतम तापमान में भी बढोतरी हो सकती है। हालांकि अब धीरे-धीरे रातें ठीक-ठाक ठंडी होने शुरू हो सकती है।2 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश व तेज हवा चलने की उम्मीद नहीं है। इसी तरह 3 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है।वहीं 4 नवंबर को मौसम फिर से बदल जायेगा। मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने के संभावना है। साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार भी जताए गए हैं।
हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।वहीं 5, 6 और 7 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस तरह प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के समय ठीकठाक धूप निकल सकती है। जबकि रात में हल्की ठंड का असर दिखाई पड़ सकता है। वहीं प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश और बदली छाई रहने के कारण तापमान में भी कमी आ गई थी। 1 नवंबर को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे आ गया है। बलिया में सबसे कम 24℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि मुजफ्फरनगर में सबसे कम 17.1℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।