मंगलवार से अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सूबे के पर्यटन मंत्री दिनेश धनै और परर्माथ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती के साथ ही देश विदेश से आये कई योग गुरू भी मौजूद थे। इस बार के अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि पहली बार गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के साथ ही परर्माथ निकेतन एक साथ आयोजन करवा रहे हैं। जिससे एक ही जगह पर महोत्सव होने के कारण महोत्सव की भव्यता भी बढ़ी है महोत्सव में इस बार करीब विदेशी योग साधक हिस्सा ले रहे हैं।