{"_id":"6947cd2f968e7f64e202d9da","slug":"christmas-gift-idea-for-girlfriend-to-mother-in-budget-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Gift Idea: गर्लफ्रेंड से लेकर मम्मी तक को तोहफे में दे सकते हैं फैशन से जुड़ी ये पांच चीजें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Christmas Gift Idea: गर्लफ्रेंड से लेकर मम्मी तक को तोहफे में दे सकते हैं फैशन से जुड़ी ये पांच चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:01 PM IST
सार
Christmas Gift Idea: अगर आप भी अपनी जिंदगी की खास महिला को क्रिसमस पर कुछ खास तोहफा देने चाहते हैं तो फैशन से जुड़ी चीजें एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं।
विज्ञापन
गर्लफ्रेंड से लेकर मम्मी तक को तोहफे में दे सकते हैं फैशन से जुड़ी ये पांच चीजें
- फोटो : Adobe stock
Christmas Gift Idea: क्रिसमस का त्योहार प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, और इस दिन अपने प्रियजनों को खास महसूस कराना किसी भी व्यक्ति की प्राथमिकता होती है। यदि आप अपनी जिंदगी की खास महिला को इस क्रिसमस पर एक अनोखा और दिल छूने वाला तोहफा देना चाहते हैं, तो फैशन से जुड़ी चीजें एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।
Trending Videos
हैंडबैग
- फोटो : instagram
हैंडबैग
एक अच्छा हैंडबैग किसी भी महिला के फैशन कलेक्शन का अभिन्न हिस्सा होता है। क्रिसमस के मौके पर आप किसी प्रसिद्ध ब्रांड का ट्रेंडी और स्पेशल डिज़ाइन हैंडबैग उपहार में दे सकते हैं। बैग खरीदते समय ये ध्यान रखें कि जिसे आप ये दे रहे हैं वो कैसा बैग इस्तेमाल करती हैं। हर महिला के बैग की पसंद काफी अलग होती है।
एक अच्छा हैंडबैग किसी भी महिला के फैशन कलेक्शन का अभिन्न हिस्सा होता है। क्रिसमस के मौके पर आप किसी प्रसिद्ध ब्रांड का ट्रेंडी और स्पेशल डिज़ाइन हैंडबैग उपहार में दे सकते हैं। बैग खरीदते समय ये ध्यान रखें कि जिसे आप ये दे रहे हैं वो कैसा बैग इस्तेमाल करती हैं। हर महिला के बैग की पसंद काफी अलग होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्वेलरी
- फोटो : instagram
ज्वेलरी
महिलाओं को ज्वेलरी बहुत पसंद होती है, और ये उनके व्यक्तित्व को निखारने का एक बेहतरीन तरीका है। आप उन्हें एक खूबसूरत नेकलेस, अंगूठी या इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो आप सिर्फ आर्टफिशियल झुमके भी तोहफे में दे सकते हैं, ये भी काफी अच्छा विकल्प है।
महिलाओं को ज्वेलरी बहुत पसंद होती है, और ये उनके व्यक्तित्व को निखारने का एक बेहतरीन तरीका है। आप उन्हें एक खूबसूरत नेकलेस, अंगूठी या इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो आप सिर्फ आर्टफिशियल झुमके भी तोहफे में दे सकते हैं, ये भी काफी अच्छा विकल्प है।
साड़ी या ड्रेस
- फोटो : instagram
साड़ी या ड्रेस
एक आकर्षक साड़ी या ट्रेंडी ड्रेस हमेशा पसंद की जाती है। आप उनकी पसंद के अनुसार आधुनिक या पारंपरिक डिज़ाइन चुन सकते हैं। अगर आप चाहें तो क्रिसमस के हिसाब से उन्हें खूबसूरत सी ड्रेस दे सकते हैं, जिसे वो नये साल की पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
एक आकर्षक साड़ी या ट्रेंडी ड्रेस हमेशा पसंद की जाती है। आप उनकी पसंद के अनुसार आधुनिक या पारंपरिक डिज़ाइन चुन सकते हैं। अगर आप चाहें तो क्रिसमस के हिसाब से उन्हें खूबसूरत सी ड्रेस दे सकते हैं, जिसे वो नये साल की पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
विज्ञापन
परफ्यूम
- फोटो : freepik.com
परफ्यूम
एक बेहतरीन और महकते परफ्यूम को उपहार में देना भी एक शानदार आइडिया है। ये उन्हें हर दिन आपकी याद दिलाने का एक अद्भुत तरीका है। परफ्यूम खरीदते समय भी सामने वाली की पसंद का खास ध्यान रखें। ताकि इसका इस्तेमाल वो और खुशी से कर सकें।
एक बेहतरीन और महकते परफ्यूम को उपहार में देना भी एक शानदार आइडिया है। ये उन्हें हर दिन आपकी याद दिलाने का एक अद्भुत तरीका है। परफ्यूम खरीदते समय भी सामने वाली की पसंद का खास ध्यान रखें। ताकि इसका इस्तेमाल वो और खुशी से कर सकें।