लाडली बहना योजना के तहत अभी बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, जिसे आने वाले समय में 3000 रुपये कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने हमारी इस योजना का विरोध किया था और इसे केवल चुनावी योजना बताया था, लेकिन हमारी सरकार ने अपना वादा निभाया। अब हमनें इस राशि को दोगुना करने की तैयारी कर ली है। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशभर की लाडली बहनों से आगर के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह योजना शुरू हुई थी, तब राशि 1000 रुपये थी। हमने इसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया और भाई दूज से यह राशि 1500 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। इसके बाद आने वाले समय में इसे 3000 रुपये प्रतिमाह कर देंगे। हर लाड़ली बहना के खाते में यह राशि सीधे पहुंचेगी। हमने कोई योजना बंद नहीं की है और न ही करेंगे।
ये भी पढ़ें:
निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे क से कबूतर की जगह क से काबा, म से मस्जिद और न से नमाज; जानें मामला
झूला झुलाया, उपहार दिए और राखी बंधवाई
कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाई, उन्हें झूला झुलाया और उपहार भेंट किए। मंच पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा— कुछ बहनों ने इतने प्रेम से राखी बांधी कि दोनों हाथ पकड़ लिए, अब नारियल कैसे पकड़ूं? इस पर सभा में ठहाके गूंज उठे। उन्होंने कहा कि आज मेरे जीवन का यादगार दिन है। बहनों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। मैं भरोसा दिलाता हूं कि मेरी सरकार बहनों के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकेगा, वह करती रहेगी। उन्होंने कहा, लाड़ली बहनें अपने घर को संवारती हैं और पैसा बर्बाद नहीं करतीं। यह योजना उनके जीवन में बदलाव लाएगी।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें
आगर में बढ़ेगा व्यापार
सीएम मोहन यादव ने विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए बताया कि आगर में 4000 करोड़ रुपये का आलू प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा, जिसमें विदेशी कंपनी किसानों से आलू खरीदेगी और बीज भी उपलब्ध कराएगी। इससे किसानों की आय चार गुना बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, एथेनॉल प्लांट की स्थापना, उज्जैन-आगर फोर लेन सड़क और रेल परियोजनाएं भी जल्द शुरू होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भोपाल में मेट्रो के डिब्बे बनाने का कारखाना शुरू होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की टक्कर में जीजा-साले और दो बच्चों समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल
बैजनाथ महादेव का लिया आशीर्वाद
श्रावण पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगर में बाबा बैजनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बाबा की पूजा कर उन्होंने देश की कुशलता के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की है।