मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को 10वें दिन आगर-मालवा जिले में पहुंची। राहुल गांधी ने सुबह छह बजे जनाहा गांव से यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता सिंह और दिग्विजय सिंह के बेटे व विधायक जयवर्धन सिंह भी यात्रा में पदयात्री के तौर पर शामिल हुए। राहुल गांधी की यात्रा का एंबुलेंस को रास्ता देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एंबुलेंस में एक महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस और क्यूआरएफ के जवानों ने तीन मिनट में 250 से अधिक गाड़ियों को हटवाया और एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया। बता दें, आगर जिले में यात्रा तीन दिन और दो रात रुकेगी, जो भारत जोड़ो यात्रा की सबसे लंबी यात्रा होगी। आगर में 97 किमी की यात्रा होगी। आगर से यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।
पूरी खबर पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा रोककर एंबुलेंस को दिया गया रास्ता, सोशल मीडिया पर हुई राहुल की तारीफ
ग्वालियर में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिव शिवलिंग मिला है। खुदाई में मिले शिवलिंग के करीब ढाई सौ साल पुराने होने का दावा किया जा रहा है। शहर के सागर ताल के पास कब्रिस्तान के नजदीक खुदाई के दौरान कुछ युवकों को शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक जब खुदाई कर रहे थे तो उन्हें वहां कुछ होने का आभास हुआ, उसके बाद जब उन्होंने ऊपर से मिट्टी हटाई तो शिवलिंग नजर आया। युवकों ने शिवलिंग को बाहर निकाला गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर मिली तो वहां सैकड़ों संख्या में लोग पहुंच गए और पूजा-अर्चना करने लगे। स्थानीय लोगों ने शिवलिंग के 250 साल पुराने होने का दावा किया है। साथ ही शिवलिंग मिलने वाली जगह पर मंदिर निर्माण कराने की मांग की है।
पूरी खबर पढ़ें: MP News: ग्वालियर में कब्रिस्तान के पास खुदाई में मिला ढाई सौ साल पुराना शिवलिंग, पूजा करने उमड़े लोग
सतना जिले के कोलगंवा थाना क्षेत्र में गोलीबारी का मामला सामने आया है। एक शराबी युवक ने रात में बाबूपुर गांव में स्थित शराब की दुकान पर फायरिंग कर दी, इस दौरान वहां मौजूद दुकान के कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक का दिन में शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर कर्मचारियों से विवाद हुआ था, रात में वह शराब के नशे में बंदूक लेकर दुकान पहुंचा और फायरिंग करने लगा। सीसीटीवी फुटेज में युवक नशे की हालत में झूमता हुआ नजर आ रहा है।
पूरी खबर पढ़ें: Satna: शराबी युवक ने शराब की दुकान पर की फायरिंग, जान बचाकर भागे कर्मचारी, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा नजारा
छतरपुर जिले में चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार के अंदर बैठी गर्भवती महिला की जान बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के NH 39 से एक गर्भवती महिला परिजनों के साथ मारूति ओमनी कार से जा रही थी, इसी दौरान कार में आग लग गई। इसी दौरान वहां से थाना TI अरविंद दांगी की पुलिस गाड़ी गुजर रही थी। घटना को देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और आग बुझाई। पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके परिजनों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
पूरी खबर पढ़ें: Chhatarpur: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची गर्भवती महिला, रास्ते से गुजर टीआई और पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग
रीवा लोकायुक्त की टीम ने चंदिया में पदस्थ आरआई को 60 हजार रुयये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि RI लालमन प्रजापति ने चंदिया निवासी फरियादी करीमुल्ला की पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एव ज में रिश्वत की मांग की थी। बिना पैसे लिए आरआई फरियादी की जमीन का सीमांकन करने के लिए तैयार नहीं था। आरआई से परेशान होकर फरियादी ने रीवा लोकायुक्त से शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने पर रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए चंदिया आरआई को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पूरी खबर पढ़ें: MP News: उमरिया में राजस्व निरीक्षक 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैतृक जमीन सीमांकन के बदले मांगी थी घूस