Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bhind News
›
he injured youth lay in agony, covered in blood. The ASI first had his car washed by injured youth's brother.
{"_id":"68de5e1c68b1c850a10c599a","slug":"the-injured-youth-lay-in-agony-covered-in-blood-the-asi-first-had-his-car-washed-by-the-injured-youths-brother-bhind-news-c-1-1-noi1227-3472811-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhind News: खून से लथपथ घायल युवक तड़पता रहा, ASI ने पहले पीड़ित के भाई से धुलवाई अपनी कार फिर लिखी एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhind News: खून से लथपथ घायल युवक तड़पता रहा, ASI ने पहले पीड़ित के भाई से धुलवाई अपनी कार फिर लिखी एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 02 Oct 2025 07:21 PM IST
Link Copied
भिंड में थाने के बाहर खून से लथपथ घायल युवक तड़पता रहा। वहां ड्यूटी पर मौजूद एसआई रविंद्र सिंह मांझी पर आरोप है कि उसने सबसे पहले घायल युवक के भाई से अपनी कार धुलवाई। एसआई ने कहा कि पहले कार साफ करो, इसके बाद रिपोर्ट लिखी जाएगी।
मामला दबोह थाना क्षेत्र के बरथरा गांव में मंगलवार का है। यहां खेत में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें रामू और श्यामू परिहार नाम के दो भाइयों के साथ मारपीट की गई थी। हमले में श्यामू के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। सुबह दोनों भाई शिकायत दर्ज करने थाने पहुंचे थे। इसका वीडियो सामने आया। मामला सामने आने के बाद भिंड एसपी असित यादव ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि वीडियो की पुष्टि हो गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह मांझी ने रामू की शिकायत नहीं सुनी। एसआई ने खुद ही उसे बाल्टी, पानी और कपड़ा लाकर दिया और कहा कि पहले कार साफ करो। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि फरियादी थाने में पुलिस की गाड़ी साफ कर रहा है, जबकि उसका भाई घायल हालत में पास में बैठा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी दबोह थाने में शराब दुकान से जुड़े एक मामले में भी बवाल हुआ था। आरोप था कि एक एएसआई और नगर रक्षा समिति के सदस्य ने शराब दुकान के कर्मचारी से गाली गलौज की थी और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले में भी एसपी ने जांच के आदेश दिए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।