दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप भूरी गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 21 बकरियों की मौत हो गई। वहीं चरवाहे की जान बच गई। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी बकरियां पेड़ के नीचे खड़ी थी और वहीं उनकी मौत हो गई। बुधवार दोपहर से पूरे जिले में बिजली गरजने के साथ ही जोरदार बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जल भराव के हालात बनने वाले थे, लेकिन रात से बारिश थम गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर से अचानक बारिश शुरू हो गई और बिजली कड़कने लगी। भूरी गांव में भी तेज बारिश हो रही थी और तभी एक चरवाहा बकरियों को लेकर वापस आ रहा था। बिजली कड़कते देख वह बकरियों को लेकर एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी बिजली पेड़ पर गिरी और 21 बकरियों की मौके मौत हो गई और चरवाहा धमक के चलते दूर खड़ा हो हो गया इसलिए उसकी जान बच है। जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लगातार बारिश होने के चलते पीड़ित ने जबलपुर नाका चौकी पहुंचकर आवेदन दिया और मुआवजे की मांग की।
ये भी पढ़ें:
जालसाजों का नया तरीका, सोशल मीडिया पर सस्ते सामान का झांसा देकर ठगी, कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा
शहर में फिर बिगड़े हालात
बुधवार दोपहर हुई जोरदार बारिश से शहर में जलभराव के हालात बनने लगे थे। सुभाष कॉलोनी में तीन फिट तक पानी भर गया था और लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया था। जिससे प्रशासन फिर से तैयारी में जुट गया था, लेकिन बारिश थम गई और लोगों के घरों में पानी नहीं भर पाया। बता दें इस कालोनी में दस दिन पहले भी पानी भरा था जिससे यहां नाव चलाकर लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा था। इस वर्ष जिले में सबसे अधिक बारिश दमोह में 1000 एमएम दर्ज की गई है। जबकि जिले की औसत बारिश 1246.6 एमएम है।