{"_id":"68aeca6ed42c60bd700759df","slug":"deputy-cm-rajendra-shukla-spoke-on-the-statement-of-jeetu-patwari-damoh-news-c-1-1-noi1223-3332958-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: जीतू पटवारी के बयान पर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, कांग्रेस के ताबूत में आखरी कील ठोकी है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: जीतू पटवारी के बयान पर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, कांग्रेस के ताबूत में आखरी कील ठोकी है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Wed, 27 Aug 2025 06:17 PM IST
Link Copied
दमोह जिले के हटा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बयान से ताबूत में अंतिम कील ठोकने वाली बात कह दी है। जीतू पटवारी के बयान के बाद महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी।
दरअसल दमोह के हटा ब्लॉक में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएम शुक्ला मंगलवार रात यहां पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हार के कारण मानसिक विकृति का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी के अनुसार कांग्रेस राहुल गांधी के मार्गदर्शन में काम कर रही है। इसका मतलब है कि ऐसे बयान राहुल गांधी की सहमति से दिए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि तीज के त्योहार पर जब महिलाएं व्रत रख रही हैं, ऐसे में यह बयान महिलाओं का घोर अपमान है। महिलाएं समाज की बड़ी ताकत हैं। एमपी की महिलाओं को शराबी कहना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस बयान से कांग्रेस ने अपने ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है।
बता दें कि डिप्टी सीएम ने 50 बिस्तर वाले पांडे निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वे रात में आने वाले मरीजों से फीस नहीं लेते। शुक्ल ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। साथ ही अगर निजी क्षेत्र सेवा भाव से अस्पताल चलाए तो स्थानीय लोगों को फायदा होगा। अपने संकल्प को पूरा किया कार्यक्रम में पथरिया विधायक और पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा हटा दमोह में 50 बिस्तरीय हॉस्पिटल का शुभारंभ मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ किया। यह अस्पताल मेरे सहयोगी राजू मोहन पांडे के 21 मई 1991 के संकल्प का परिणाम है। जब उनकी मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली थी, तब उन्होंने सर्वसुविधायुक्त अस्पताल खोलने का निश्चय किया था। उनकी अथक मेहनत से यह सपना साकार हुआ है। यह अस्पताल हटा शहर व आसपास के गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इस अवसर पर मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ हटा विधायक उमादेवी लालचन्द्र खटीक और भाजपा नेताओं की मौजूदगी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।