{"_id":"68aea77e888b9593e103ae2c","slug":"video-bus-service-started-from-fatehabad-to-ramdevra-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बुधवार से फतेहाबाद से रामदेवरा (रूणेचा) के बीच सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह बस सेवा विशेष रूप से उन तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की गई है जो बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है।
यह बस फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। रास्ते में यह बस धांगड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी, ढांड, भट्टू, चौपटा, नोहर, बीकानेर और फलौदी जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे, खारा खेड़ी से सुबह 8:35 बजे, भट्टू से सुबह 9:30 बजे, चौपटा से सुबह 10:00 बजे, बीकानेर से शाम 5:30 बजे, रामदेवरा रात 10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा के लिए, बस रामदेवरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। यह नई बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि अब उन्हें रामदेवरा जाने के लिए कई बसें बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।