ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया के सरकारी बंगले में चोरों ने धाबा बोल दिया। चोर यहां से एल्युमिनियम के भगोने, लोहे की दो बड़ी कड़ाही, 50 स्टील की थालियां, सोफा, कुर्सी, दो चांदी की मूर्तियां और गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। घटना के समय बंगले का चौकीदार शहर से बाहर था। लौटने पर उसे चोरी का पता चला।
चौकीदार की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पूर्व मंत्री को रेसकोर्स रोड पर सरकारी बंगला-35 आवंटित है। बंगले की देखरेख के लिए हंसराज पुत्र रन सिंह भदौरिया को रखा गया है। हंसराज 12 अगस्त को बंगले में ताला लगाकर शहर से बाहर गया था। 24 अगस्त की शाम को लौटकर जब उसने ताला खोला, तो चोरी का खुलासा हुआ। बंगले में सामान बिखरा पड़ा था।
ये भी पढ़ें:
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी: इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े?
यह बंगला आमतौर पर खाली रहता है। पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया कभी-कभी यहां आते हैं। चौकीदार के शहर से बाहर रहने के दौरान बंगले पर किसी का आना-जाना नहीं हुआ। घटना के बाद भी ताला पहले की तरह बाहर से लगा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इतने बड़े सामान की चोरी लोडिंग वाहन के बिना संभव नहीं है, इसलिए क्षेत्र में आने वाले लोडिंग वाहनों के फुटेज विशेष तौर पर देखे जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन?