केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। जहां, वे एक संगोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों और कृषि से जुड़े अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा के समान है। हमारा प्रयास है कि कृषि में उत्पादन लगातार बढ़े, लागत घटे, उत्पादन का उचित दाम मिले, प्राकृतिक आपदा में राहत मिले, कृषि का विविधीकरण हो और धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अन्न उत्पादन करती रहे।
ये भी पढ़ें:
किसान ने पीएम-सीएम को लौटाई फसल बीमा क्लेम की राशि, कहा- यह तो किसानों की बेज्जती
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में फसलों का उत्पादन लगभग 44% बढ़ा है और गेहूं उत्पादन में भी नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। हालांकि, जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से गेहूं की पैदावार पर असर पड़ने की आशंका है। इसलिए अब हमारा फोकस ऐसी किस्मों के विकास पर है, जो बढ़ते तापमान और कम पानी में भी अच्छी उपज दे सकें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हित में नए प्रयोग और अनुसंधान जारी रहेंगे, जिससे देश की कृषि मजबूत बनेगी और किसान समृद्ध होंगे।
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां