सीहोर जिले के दोराहा में महज रोमांच के चक्कर में बाइक पर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। कस्बा दोराहा निवासी 21 वर्षीय रितेश अहिरवार पिता करण अहिरवार ने सड़क पर बाइक को खतरनाक अंदाज में दौड़ाना शुरू कर दिया। उसकी इस हरकत से राहगीरों में डर और दहशत का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया और पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। कुछ ही देर में उसका रोमांचक खेल पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
कानून के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पहले ही साफ निर्देश दिए हैं कि सड़क पर किसी भी तरह की स्टंटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ही रितेश का खतरनाक खेल पुलिस की पकड़ में आया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 समेत अन्य धाराओं के तहत पांच हजार रुपये का चालान काटकर स्पष्ट संदेश दिया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं है।
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा बदमाश,श्रीधाम एक्सप्रेस के पैंट्री कार से नकदी चोरी
पुलिस की चेतावनी, सुधर जाओ
थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सड़कें जनता की सुरक्षा और सफर के लिए हैं। यहां मौत का खेल खेलने की किसी को इजाज़त नहीं दी जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यह कार्रवाई केवल रितेश के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी युवाओं के लिए सबक है जो बाइक को उड़नखटोला समझकर सड़क पर बेफिक्र अंदाज में दौड़ाते हैं। पुलिस की यह सख्ती न सिर्फ हादसों पर रोक लगाने का प्रयास है, बल्कि सीहोर जिले में ट्रैफिक अनुशासन का नया अध्याय लिखने की शुरुआत भी है।