Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
seven day old newborn baby was stolen and sold in Gurugram two accused including a transgender arrested
{"_id":"68ac91c3d5f26a6bc70397d9","slug":"video-seven-day-old-newborn-baby-was-stolen-and-sold-in-gurugram-two-accused-including-a-transgender-arrested-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में सात दिन के नवजात शिशु को चोरी कर बेचा, किन्नर समेत दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में सात दिन के नवजात शिशु को चोरी कर बेचा, किन्नर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
साथी किन्नर द्वारा गोद लिए बच्चे को साजिश रचकर दूसरे को देने के मामले में पुलिस ने आरोपी किन्नर और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास बच्चे नहीं होने पर उसने किन्नर से एक बच्चा दिलवाने की बात कही थी। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद के कुलबरिया गांव निवासी लायक शेख और बिहार के जिला सिवान के मझौलिया गांव निवासी काजल के रूप में हुई है। पुलिस ने नौ घंटे के भीतर ही नवजात को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया था।
रविवार को एक किन्नर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-53 में सरस्वती कुंज में झुग्गी-झोपड़ी में रहती है। 18 अगस्त को उन्होंने फूलों देवी से एक नवजात शिशु को गोद लिया था। उसी दिन वह नवजात शिशु पैदा हुआ था। शनिवार को उन्हें अपने साथियों के साथ एक रस्म पूरी करने जाना था। इसके लिए वह बच्चे को अपनी पड़ोस में रहने वाली काजल किन्नर को सौंप गई थी। जब वह रस्म पूरी करने के बाद वापस आई तो काजल ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति बच्चे और उसका मोबाइल लेकर चला गया है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लायक शेख और काजल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लायक शेख के पास बच्चे नहीं है। इसलिए उसने बच्चे आरोपी काजल से एक बच्चा दिलाने की बात कही। वह इस काम के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये देने के लिए भी तैयार था। वह बीते पांच साल से किन्नरों की झुग्गियों के पास ही परचून की दुकान चल रहा था। आरोपी किन्नर काजल ने उसको शिकायतकर्ता द्वारा लिए गए गोद नवजात शिशु को आरोपी को देने की योजना बनाई। आरोपी लायक शेख ने कंबल ओढ़कर किन्नर की झुग्गी से बच्चे का उठाकर ले गया ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।