दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह दमोह, कटनी स्टेट हाइवे पर एक ट्रक चालक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया, जबकि दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंं- चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, चलती स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़, रिटायर्ड IFS अधिकारी और पत्नी की मौत
घटना कुम्हारी थाना के अंतर्गत रैपुरा और कुम्हारी के बीच गुदरी टेक पर हुई है। कार सवार चार दोस्त गोलू विश्वकर्मा, आलोक शर्मा, माखन साहू और दीपेंद्र सिंह कटनी से दमोह की ओर आ रहे थे। गुदरी नाला की टेक पर पहुंचते ही दमोह से कटनी की ओर जा रहे आयशर ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार को सामने से टक्कर मार दी। इसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक टक्कर मारने के बाद आगे जाकर बंद हो गया।
ये भी पढ़ेंं- खाद संकट से नाराज किसान, स्टेट हाईवे किया जाम, महिलाओं ने की नारेबाजी
घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया और घायलों की चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायलों को कार से बाहर निकाला। तत्काल 108 की मदद से चारों घायलों को पटेरा अस्पताल लाया गया। जहां गोलू विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई और आलोक शर्मा, माखन साहू, दीपेंद्र सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया। आलोक शर्मा की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, लेकिन वह कुछ बोलने की हालत में नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी दमोह पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया और ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।