{"_id":"68ac3f66661dc88fd00215f4","slug":"video-vaman-dwadashi-fair-will-start-from-september-2-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: वामन द्वादशी मेले के लिए पुरानी अनाज मंडी में हुआ पूजन, 2 सितंबर से शुरू होगा मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: वामन द्वादशी मेले के लिए पुरानी अनाज मंडी में हुआ पूजन, 2 सितंबर से शुरू होगा मेला
ऐतिहासिक तीन दिवसीय भगवान वामन द्वादशी मेले की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सोमवार को मेले के आयोजन को लेकर पुरानी अनाज मंडी में मेला स्थल पर पूजन भी किया गया। श्री सनातन धर्म सभा अंबाला शहर इस तीन दिवसीय मेले को पिछले लगभग 125 वर्षों से निरंतर आयोजित करती आ रही है। वामन द्वादशी मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए सभा के अध्यक्ष एवं मेला संयोजक नरेश अग्रवाल की देखरेख में करीब 100 कार्यकर्ताओं से अधिक की टीम दिन रात एक कर विभिन्न तैयारियों में जुटी हुई है। सोमवार को पत्रकारवार्ता कर सभा प्रधान नरेश अग्रवाल ने जानकारी दी।
सुबह 7:30 बजे हवन के साथ मेले की होगी शुरुआत
सभा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि 2 सितंबर को सुबह 7:30 बजे हवन के साथ मेले की शुरुआत होगी और पूर्व मंत्री असीम गोयल की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे नौरंगराय सरोवर के पास बड़े ठाकुरद्वारा से ठाकुर जी का स्वरूप पहला हिंडोला, दूसरा राधा कृष्ण मंदिर से, दो हिंडोले कलाल माजरी से तथा पांचवां हिंडोला नोहरियां मंदिर से शोभा यात्रा के साथ पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचेंगे। जहां पर तीन दिन तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेंगे। पुरानी अनाज मंडी के प्रांगण में धार्मिक भजनों की धुन पर विभिन्न कलाकार वामन भगवान का गुणगान करेंगे। 2 सितंबर को रात्रि 8 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे। पंजाबी गायक हरभजन मान अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 18 से 20 स्कूलों के बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।