Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
Second phase of soil testing for Metro begins in Gurugram samples will be sent from Sector 9 to Cyber City
{"_id":"68ac4430824fdd10a107255b","slug":"video-second-phase-of-soil-testing-for-metro-begins-in-gurugram-samples-will-be-sent-from-sector-9-to-cyber-city-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में मेट्रो के लिए दूसरे चरण की मिट्टी जांच शुरू, सेक्टर नौ से साइबर सिटी के लिए जाएगे नमूने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में मेट्रो के लिए दूसरे चरण की मिट्टी जांच शुरू, सेक्टर नौ से साइबर सिटी के लिए जाएगे नमूने
मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण में सेक्टर नौ से साइबर सिटी तक 166 जगहों से मिट्टी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएगे। कंपनी से अभी 16 जगहों से नमूने ले लिए हैं। पुराने शहर से जोड़ने वाली 28.05 किलोमीटर लंबी मेट्रो में मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक कॉरिडोर का निर्माण होना है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने दूसरे चरण में सेक्टर 9 से साइबर सिटी स्टेशन तक 14 स्टेशनों वाले 16 किलोमीटर मेट्रो कॉरिडोर के लिए भू-तकनीकी जांच (जियो टेक्निकल) शुरू करा दिया है। मिट्टी जांच के आधार पर पिलर्स, स्टेशन समेत अन्य स्ट्रक्चर की डिजाइन बनाई जाएगी। पहले चरण में मिलेनियम सिटी से सेक्टर नौ तक सिविल वर्क के लिए एक एजेंसी का चयन कर लिया गया है और कार्य अलॉट किया जाना है। दूसरी ओर जीएमआरएल दूसरे चरण के मेट्रो कार्यों को सिरे चढ़ाने में जुट गया है। इसके लिए मिट्टी की जांच कार्य तेजी से चल रहा है। इसके तहत 30 मीटर गहरा बोरवेल कर मिट्टी के 166 जगहों से नमूने लेकर जांच की जाएगी। मिट्टी गुणवत्ता के अनुसार पिलर्स, स्टेशन समेत अन्य स्ट्रक्चर की डिजाइन बनाई जाएगी। अभी 14 जगहों पर मिट्टी के नमूने लेने का कार्य हो चुका है। दूसरे चरण में सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर-5 , अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23 ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5, साइबर सिटी से द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 101), गुड़गांव रेलवे स्टेशन और सेक्टर 33 में डिपो निर्माण की मिट्टी जांच की जाएगी। जीएमआरएल के अनुसार इस कार्य को दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि जीएमआरएल ने डिटेल डिजाइन कंसलटेंट (डीडीसी) के लिए फ्रांस की कंपनी सिस्ट्रा को रखा है। कंपनी पहले चरण के मेट्रो स्टेशनों की स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार कर चुकी है। मेट्रो कॉरिडोर निर्माण के लिए सामान्य सलाहकार (जीसी) के लिए ड्यूश बान इंजीनियरिंग (डीबीईसी)-हिल इंटरनेशनल को रखा गया है। पहले चरण के निर्माण के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड और रंजीत बिल्डकॉन लिमिटेड की संयुक्त साझेदारी कंपनी सिविल निर्माण कार्य के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला ठेकेदार ( L1) घोषित किया गया है। जीएमआएल ने कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दे दिया है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर नौ, द्वारका एक्सप्रेसवे तक वायाडक्ट और 14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे। सेक्टर 33 में डिपो तक एक रैम्प, बख्तावर चौक पर पर अंडरपास और बसई से गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किमी स्पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।