दमोह जिले के हटा में हुए लव जिहाद मामले की जानकारी लगने पर सोमवार शाम सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा हटा पहुंचे। जहां हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उपदेश राणा ने कहा कि कुछ दिन पहले यहां एक युवती के साथ एक घटनाक्रम हुआ था। मुझे सुनने में आ रहा है कि उस केस को घुमाने का प्रयास किया जा रहा है। मैंने युवती और उसके परिजनों से बात की है। हम इस तरह का लव जिहाद नहीं चलने देंगे। 24 घंटे में उन सभी लोगों को बेपर्दा करेंगे जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। चाहे वो लोग कितने भी बड़े क्यों ना हों सभी की सच्चाई सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- इश्क और धोखेबाजी: युवती ने अब पलटा मर्जी से शादी वाला बयान, बोली- सौरभ बनकर मिला था सरवर, धमकाकर बनवाया वीडियो
आपको बता दें करीब 15 दिन पहले हटा की एक युवती पास के गैसाबाद गांव निवासी मुस्लिम युवक सरवर खान के साथ भाग गई थी। इसके बाद परिजनों ने हिन्दू संगठनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके अगले दिन युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी मर्जी से सरवर के साथ भागी है और पहले से पता था कि सरवर मुस्लिम है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दिल्ली के गाजियाबाद के पास से बरामद किया था। वापस आने पर हटा थाने में युवती अपने बयान से पलट गई थी और उसने पुलिस को बताया था कि युवक सरवर ने हिंदू नाम रखकर उसे दोस्ती की थी और उसके फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए दबाव में आकर वह उसके साथ चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उसे जेल भेज दिया था। इसी मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार को उपदेश राणा हटा पहुंचे थे, जिन्हें सुनने सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से हटा थाने के अलावा कई थाने और पुलिस चौकियों का पुलिस बल हटा मुख्यालय पर बुलाया गया था।
Next Article
Followed