{"_id":"68ac80d51cc0a1754e00f91a","slug":"police-arrested-the-youth-accused-of-raping-a-minor-dewas-news-c-1-1-noi1389-3327433-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: पहले भोला बनकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया गर्भवती, पुलिस ने गुलनवाज को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: पहले भोला बनकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया गर्भवती, पुलिस ने गुलनवाज को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Mon, 25 Aug 2025 11:08 PM IST
मध्य प्रदेश के देवास जिले के नाहर दरवाजा क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने हिंदू नाम ‘भोला’ बताकर किशोरी को अपने जाल में फंसाया और कई वर्षों तक उसका यौन शोषण किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब 17 वर्षीय नाबालिग ने जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
चार साल तक चला शोषण, झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नुसरत नगर निवासी गुलनवाज उर्फ भोला ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसने अपना नाम भोला बताकर किशोरी से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब किशोरी ने एक पोस्टर में उसका असली नाम गुलनवाज देखा और इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किशोरी चुप रही और उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
अस्पताल में बच्चे के जन्म से खुला राज
शनिवार को किशोरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नाहर दरवाजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। रविवार को किशोरी का स्वास्थ्य स्थिर होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने सारी घटना का खुलासा किया।
पुलिस कर रही मामले को लेकर जांच
घटनाक्रम को लेकर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही मामले को लेकर जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।