{"_id":"68ac3eae5bd1afe52e0fd459","slug":"pickup-full-of-labourers-overturned-11-minors-among-22-injured-dhar-news-c-1-1-noi1401-3325070-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: मजदूरों से भरा तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 11 नाबालिगों समेत 22 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: मजदूरों से भरा तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 11 नाबालिगों समेत 22 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Mon, 25 Aug 2025 05:00 PM IST
धार जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देदला–धरावरा फाटे के बीच मजदूरों से भरा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 22 मजदूर घायल हो गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि घायलों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर नालछा के मेघापूरा और आसपास के सेवरी, भटकिया गांव से पिकअप वाहन में सवार होकर सादलपुर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। तभी अचानक तेज़ रफ्तार में दौड़ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और घायल मजदूरों की चीख–पुकार गूंजने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को खबर दी और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला भोज चिकित्सालय धार पहुंचाया गया। इस बीच स्थानीय युवकों की एक टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों की मदद करने के साथ यातायात सुचारु करने में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल व्यक्ति को जबरन हंड्रेड डायल वाहन में बैठा लिया। लोग लगातार चिल्लाते रहे कि यह व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन का चालक नहीं है, लेकिन पुलिस जवानों ने उनकी बात नहीं मानी और उसे ड्राइवर समझकर अपने साथ ले गए। ईधर जिला अस्पताल धार में ड्यूटी डॉक्टर जगदीश मकवाना ने बताया कि कुल 22 घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी घायलों में कईयों को गहरी चोटें आई हैं, जिनका इलाज फिलहाल जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।