धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित श्मशान घाट पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर शव को घाट के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मृतक का मोबाइल फोन और उसकी टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। चारों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
यह था मामला
दरअसल, पीथमपुर के सेक्टर-01 थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में 25 जनवरी को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। प्रथमदृष्टया शव करीब तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। घटनास्थल के आसपास खाली इंजेक्शन भी मिले थे, जिससे शुरुआती जांच में नशे की हालत में मौत का संदेह जताया गया था। हालांकि, जांच अधिकारी उप निरीक्षक चांदनी सिंगार और सोहन सिंह कायत ने घटनास्थल के आसपास खून के निशान देखे। इन निशानों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया और हाल ही में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों की पड़ताल की।
गुमशुदा युवकों के हुलिए का मिलान करने पर एक 19 वर्षीय युवक का विवरण मृतक से मिलता-जुलता पाया गया। पुलिस ने गुमशुदा युवक के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया, जिन्होंने मृतक के जूते और कपड़ों से उसकी पहचान की। परिजनों ने बताया कि ध्रुव 21 जनवरी से लापता था। वह अपनी नई टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल से निकला था, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था।
पढे़ं: शहडोल में मोबाइल से फोटो लेना पड़ा भारी: धान खरीदी केंद्र प्रभारी की मारपीट से युवक की मौत, आरोपी हिरासत में
पीएम रिपोर्ट से खुलासा
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने ध्रुव को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन, कंधे, बाइसेप्स और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिससे उसकी मौत हो गई। ध्रुव अविवाहित था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उप निरीक्षक चांदनी सिंगार के अनुसार, गुमशुदा प्रकरणों की पड़ताल के दौरान युवक की पहचान हुई थी। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पांच दिन पूर्व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगामी वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।
गले पर किया था हमला
थाना प्रभारी ओपी अहिर ने बताया कि घटनास्थल से मिले भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेही अंकलेश उर्फ टोनी पटेल (उम्र 19 वर्ष), निवासी कॉसमॉस कॉलोनी भाटखेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने साथियों हितेश सोलंकी (उम्र 21 वर्ष), निवासी बागोदा, रोहित उर्फ रुद्राक्ष सोलंकी, निवासी हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-01 पीथमपुर और एक नाबालिग के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब की बोतल फोड़कर उसके नुकीले हिस्से और चाकू से ध्रुव के गले पर वार किया। इसके अलावा उसके चेहरे पर लात-घूंसे भी मारे। हत्या के बाद शव को उठाकर नाली में फेंक दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि जनवरी माह में कंपनी में काम के दौरान अंकलेश उर्फ टोनी और ध्रुव के बीच विवाद और गाली-गलौज हुई थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची।
आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में उप निरीक्षक चांदनी सिंगार, सहायक उप निरीक्षक केके परिहार, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सहित साइबर प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत गुंजल, प्रधान आरक्षक सर्वेश सोलंकी और सूरज तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।