धार जिले की आध्यात्मिक जैन नगरी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में 2 फरवरी को भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। यहां बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से एक दिवसीय कथा व प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर देशभर से ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संपूर्ण सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने संभाल ली है। शनिवार सुबह से ही आसपास के थानों सहित अतिरिक्त पुलिस बल राजगढ़ पहुंचना शुरू हो गया है। आयोजन प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। शाम के समय प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन मुंबई निवासी घमंडीराम एवं अंकीबाई की पुण्य स्मृति में रमेश गोवाणी द्वारा कराया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
एसपी और एडीएम ने किया कथा स्थल का निरीक्षण
बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर शनिवार को एसपी मयंक अवस्थी एवं अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय ने कथा स्थल का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर पांडेय ने श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, भोजनशाला और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं एसपी अवस्थी ने हेलिपैड, पार्किंग, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे।
चार हिस्सों में बांटी गई पार्किंग व्यवस्था
- यातायात बाधित न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था को चार भागों में विभाजित किया गया है।
- झाबुआ व राणापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु
- पेटलावद मार्ग से आने वाले श्रद्धालु
- इंदौर की दिशा से आने वाले श्रद्धालु
- बदनावर की ओर से आने वाले श्रद्धालु
1500 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
आयोजन की सुरक्षा के मद्देनजर 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हेलिपैड, आयोजन स्थल, पार्किंग स्थल और भोजनशाला में पुलिस बल के साथ-साथ निजी सुरक्षा कंपनी के वालंटियर भी सेवाएं देंगे।
पढ़ें: राजगढ़ में महिला से धर्म परिवर्तन का दबाव, धमकी और पीछा करने का आरोप; मामला हुआ दर्ज
विशाल पांडाल और एलईडी से होगी व्यवस्था
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित 108 धर्मशाला के समीप हजारों स्क्वेयर फीट में विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के लिए 2400 स्क्वेयर फीट का अलग पांडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद राजगढ़ संभाल रही है। निरीक्षण के दौरान एएसपी पारुल बेलापुरकर, एसडीएम सलोनी अग्रवाल, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, टीआई समीर पाटीदार, टीआई दीपक सिंह चौहान, टीआई ओपी अहीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद अधिकारी, तीर्थ प्रबंधन और आयोजनकर्ता मौजूद रहे।