Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
In Hisar, Ketan won the 10,000-meter race, while Anurag and Rakshit secured second and third positions respectively.
{"_id":"697dae1088efee6ce10e5a0b","slug":"video-in-hisar-ketan-won-the-10000-meter-race-while-anurag-and-rakshit-secured-second-and-third-positions-respectively-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में केतन ने जीती 10,000 मीटर लंबी दौड़, अनुराग और रक्षित रहे दूसरे, तीसरे स्थान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में केतन ने जीती 10,000 मीटर लंबी दौड़, अनुराग और रक्षित रहे दूसरे, तीसरे स्थान पर
गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय की 75वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हो गई। इस दौरान लड़कों की 10,000 मीटर लंबी दौड़ में केतन, अनुराग और रक्षित क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं लेफ्टिनेंट जनरल (डाॅ.) डीपी वत्स ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी सविता पूनिया, गीतिका जाखड़, स्वीटी बूरा, संदीप शर्मा, सैनी सिस्टर्स समेत कई पैरा-एथलीट खिलाड़ियों का उल्लेख किया। डाॅ. वत्स ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय के अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचे हैं।
महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. राजेंद्र सेवदा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का जीवन-परिचय दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में जन्म लेने के बावजूद लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. वत्स ने सेना, चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एनसीसी, एनएसएस और शारीरिक शिक्षा विभाग की सात इकाइयों के आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ हुआ। पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गायत्री ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शपथ दिलाई।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुखबीर दूहन एवं डॉ. सुजीत वर्मा ने बताया कि लड़कियों की 1,500 मीटर दौड़ में खुशबू, कोमल और गायत्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। लड़कियों की 5,000 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, सिमरन द्वितीय और गायत्री तृतीय रहीं। लड़कों की 5,000 मीटर की दौड़ में केतन, अनुराग और भुवनेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन सत्र में शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सतबीर सिंह सांगा मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे। समारोह का प्रभावशाली मंच डॉ. मुकेश और डॉ. सरोज ने संचालन किया।
डॉ. वंदना गोयल, डॉ. स्नेहलता, डॉ. दीपिका, डॉ. बलजीत, डॉ. नागेंद्र तोमर, डॉ. प्रिया, डॉ. अक्षिता, ज्योति मोंगिया आदि निर्णायक रहे। इस अवसर पर डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. राजकुमार महला, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. करण सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. यशवंत, डॉ. राजेश पुनिया, डॉ. दीपक सहित एनसीसी कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवक, विभागाध्यक्ष और अध्यापक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।