{"_id":"697d612d2e36c4d5b609c81a","slug":"mp-weather-today-fog-blankets-northern-parts-of-madhya-pradesh-february-begins-with-storms-and-rain-3-day-a-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: MP के उत्तरी हिस्से में छाया कोहरा,फरवरी की शुरुआत आंधी-बारिश से, 3 दिन अलर्ट,फिर बढ़ेगी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: MP के उत्तरी हिस्से में छाया कोहरा,फरवरी की शुरुआत आंधी-बारिश से, 3 दिन अलर्ट,फिर बढ़ेगी ठंड
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:30 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरा छाया हुआ है। 1 से 3 फरवरी तक कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है। बारिश के बाद ठंड का असर फिर बढ़ेगा। सतना में घना कोहरा और राजगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मौसम ने करवट ले ली है। जबलपुर और टीकमगढ़ सहित कई जिलों में सुबह से कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, रीवा समेत करीब 20 जिलों में हल्के से घने कोहरे का असर देखने को मिला।
मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के बाद अब प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 1, 2 और 3 फरवरी को बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। इसका ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभाग में रहेगा।
क्यों बदल रहा है मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से यह बदलाव हो रहा है। 2 से 5 फरवरी के बीच यह सिस्टम फिर सक्रिय होगा, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा। इसी कारण 10 फरवरी तक कहीं-कहीं बारिश के आसार बने रहेंगे।
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
1 फरवरी: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना।
2 फरवरी: नीमच, मंदसौर के साथ ग्वालियर-चंबल और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
3 फरवरी: ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, सतना, रीवा समेत कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट।
यह भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा कानून नहीं, जीवन का सवाल, भोपाल में जीवन रक्षा प्रशिक्षण में आयुक्त का सख्त संदेश
पहले कोहरा, फिर बारिश
बारिश से पहले कोहरे ने परेशानी बढ़ाई है। शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा और सिंगरौली समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा। भोपाल और आसपास के इलाकों में भी सुबह के समय धुंध रही।
यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले- संविदा कर्मी सरकार के ‘हनुमान’, 2023 संविदा नीति के पूर्ण क्रियान्वयन का सीएम का ऐलान
सिस्टम जाएगा, ठंड फिर लौटेगी
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और तेज हवाओं का असर एमपी तक पहुंचा है। इससे कई शहरों में दिन का तापमान गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि जब बारिश का सिस्टम आगे बढ़ेगा, तब प्रदेश में ठंड का एक और दौर आएगा। दिन और रात के तापमान में फिर गिरावट होगी। सुबह सतना में दृश्यता सिर्फ 50 मीटर रही। वहीं, रात में भोपाल और ग्वालियर समेत करीब 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के बाद अब प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 1, 2 और 3 फरवरी को बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। इसका ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभाग में रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों बदल रहा है मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से यह बदलाव हो रहा है। 2 से 5 फरवरी के बीच यह सिस्टम फिर सक्रिय होगा, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा। इसी कारण 10 फरवरी तक कहीं-कहीं बारिश के आसार बने रहेंगे।
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
1 फरवरी: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना।
2 फरवरी: नीमच, मंदसौर के साथ ग्वालियर-चंबल और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
3 फरवरी: ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, सतना, रीवा समेत कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट।
यह भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा कानून नहीं, जीवन का सवाल, भोपाल में जीवन रक्षा प्रशिक्षण में आयुक्त का सख्त संदेश
पहले कोहरा, फिर बारिश
बारिश से पहले कोहरे ने परेशानी बढ़ाई है। शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा और सिंगरौली समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा। भोपाल और आसपास के इलाकों में भी सुबह के समय धुंध रही।
यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले- संविदा कर्मी सरकार के ‘हनुमान’, 2023 संविदा नीति के पूर्ण क्रियान्वयन का सीएम का ऐलान
सिस्टम जाएगा, ठंड फिर लौटेगी
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और तेज हवाओं का असर एमपी तक पहुंचा है। इससे कई शहरों में दिन का तापमान गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि जब बारिश का सिस्टम आगे बढ़ेगा, तब प्रदेश में ठंड का एक और दौर आएगा। दिन और रात के तापमान में फिर गिरावट होगी। सुबह सतना में दृश्यता सिर्फ 50 मीटर रही। वहीं, रात में भोपाल और ग्वालियर समेत करीब 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।

कमेंट
कमेंट X