देवास जिले में उदयनगर के जंगलों में एक महिला का पांच दिन पुराना शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी एचएस बॉथम ने बताया कि शव सपना पति मिथुन चौहान निवासी पतली गांव जिला देवास था। जो कि बीते 15 दिन से अपने घर से लापता थी। उदयनगर के जंगलों में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
इस पर पुलिस द्वारा घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि महिला का शव डीकंपोज हो चुका है। मगर महिला के मायके वालों ने कपड़ों से उसकी पहचान कर पुलिस को बताया कि यह महिला उनकी बहन है। फिलहाल, शव डीकंपोज होने के कारण पुलिस द्वारा उसे पोस्टमॉर्टम हेतु इंदौर के एमवाई अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं धूप और छाए बादल
महिला के शव मिलने सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी पहुंचे और परिजनों ने महिला के हत्या होने की आशंका जताई। इस दौरान उन्होंने आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए। वहीं, महिला के शव के जंगल में मिलने से शव विक्षिप्त अवस्था में मिला है, जिसे लेकर अब पुलिस जांच भी कर रही है। वहीं, शव पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: मनोज शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के नेम प्लेट पर कालिख पोती
एडिशनल एसपी एचएस बॉथम ने बताया कि सपना नाम की महिला का शव जंगल में मिला है, जिसकी बॉडी डीकंपोज हो गई है, जिसका पोस्टमॉर्टम इंदौर में किया जा रहा है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed