{"_id":"63c7bb73c6c5b603236e0e40","slug":"congress-leader-phool-singh-baraiya-s-statement-if-bjp-gets-more-than-50-seats-in-2023-elections-2023-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का बयान,2023 के चुनाव में BJP की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो मुंह काला कर लूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का बयान,2023 के चुनाव में BJP की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो मुंह काला कर लूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 18 Jan 2023 04:31 PM IST
कांग्रेस के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका दावा है कि आगामी चुनावों में प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा केवल 50 सीटें ही जीत पाएगी। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि यदि भाजपा की 50 से ज्यादा सीटें आई तो वह विधानसभा के सामने खड़े होकर अपने हाथों से ही अपना मुंह काला कर लेंगे।
कांग्रेस नेता ने एक बार फिर दोहराया कि इस वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीट नही आएंगी और ऐसे वे भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं और अपनी बात पर अटल हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे।
बरैया ने कहा कि पहले यह वर्ग कांग्रेस से छिटका था, लेकिन वह हमारे भाई हैं, हमने मना लिया और जो बचे हैं उन्हें भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीटें मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि वह असंवैधानिक व्यक्ति हैं। उन्हें गृहमंत्री बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी। चुनाव के दौरान पुलिस ने फेक वोटिंग को रोकने की जिम्मेदारी निभाने की जगह बटन दबाकर बीजेपी के पक्ष में जबरन वोट डाले और लोकतंत्र की हत्या की। गृहमंत्री के रूप में इस व्यक्ति ने जितने अन्याय किये वैसे तो पृथ्वी पर किसी ने भी नहीं किए।
पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने कहाकि प्रदेश की बीजेपी सरकार अब जब जाने के मुहाने की ओर है, तब एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है । उन्हें पता है कि यह दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि अगले चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे।
ग्वालियर में फूलसिंह बरैया ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है अगर एससी,एसटी और ओबीसी वर्ग के वोट लेने के लिए ऐसी लुभावनी बातें कर रही है तो मैं ये संज्ञा देना चाहूंगा मालिक चिड़िया को दाना डालता है और एक शिकारी भी चिड़िया को दाना डालता है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है। चिड़िया न समझ पाए तो चिड़िया मर जाएगी लेकिन हम चिड़िया को जगाने वाले भी हैं।
बरैया ने कहा कि अगर सरकार सच में इन वर्गों की हितैषी है, अगर वे सच में इनका वोट लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक और हर राज्य में इनकी सरकार है। उनके सभी मंत्री संविधान को नष्ट करने की जो शपथ ले चुके हैं उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की शपथ ले और माफी मांगते हुए कहे कि उनसे गलती हो गई। अब कभी प्रजातंत्र और भारतीय संविधान को खत्म करने का प्रयास नहीं करेंगे, तभी ये वर्ग कुछ सोच सकता है अन्यथा कुछ नहीं सोचेगा ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।