ग्वालियर के हजीरा थाना परिसर के सामने आत्मदाह करने वाले ई-रिक्शा चालक आकाश तिवारी की पांच दिन की लंबी लड़ाई आखिरकार थम गई। जयारोग्य अस्पताल के बर्न विभाग में भर्ती आकाश ने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। 24 जुलाई को उसने थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह किया था। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। अब उसकी मौत के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
बहन और जीजा के लालच ने ली आकाश की जान
सूत्रों के मुताबिक, मृतक आकाश तिवारी ने अपनी बहन और जीजा शिव शंकर पाठक को मानवीय भावनाओं के तहत अपने मकान में एक कमरा रहने के लिए दिया था। कुछ वर्षों बाद बहन के मन में लालच आ गया और उसने अपने भाई का मकान हड़पने की मंशा से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बहन और जीजा ने आकाश पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए, जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाया।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध, बदनामी और खुदकुशी: टीहर सामूहिक आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सभी ने जहर खाकर दी थी जान
दो आरोपी गिरफ्तार, बहन फरार
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी शिव शंकर पाठक और उसके साथी छोटू सेंगर को छेड़छाड़ और प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही मृतक की बहन अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पांच दिन तक चला जीवन और मृत्यु का संघर्ष
आत्मदाह के बाद आकाश को जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश की। लेकिन 70% से अधिक जलने के कारण उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही और आखिरकार रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
राखी से पहले टूटा भाई का रिश्ता, समाज में आक्रोश
यह दुखद घटना उस समय सामने आई है जब पूरे देश में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व करीब है। बहन द्वारा अपने ही भाई को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने की घटना ने लोगों को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में इस मामले को लेकर आक्रोश है, लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bhopal: कृषि मंत्री शिवराज के काफिले में सुरक्षा चूक, बुलेटप्रूफ कार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर
थाना परिसर में आत्मदाह ने उठाए सवाल
यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि थाना परिसर जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर एक युवक कैसे पेट्रोल लेकर पहुंच गया और खुद को आग लगा ली। हजीरा थाना पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच में जुटी है। मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, फरार बहन की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।