{"_id":"641beac1e0a5ff7db80cd7d5","slug":"woman-made-her-house-a-forest-planted-more-than-1200-plants-kashmiri-saffron-flourishing-on-the-terrace-2023-03-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: ग्वालियर की महिला ने घर को बनाया जंगल, 1200 से अधिक पौधे लगाए, छत पर लहलहा रही कश्मीरी केसर की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: ग्वालियर की महिला ने घर को बनाया जंगल, 1200 से अधिक पौधे लगाए, छत पर लहलहा रही कश्मीरी केसर की फसल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 24 Mar 2023 10:01 AM IST
ग्वालियर में एक महिला डॉक्टर ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने घर को जंगल बढ़ा दिया है। यह बात सुनने में आपको भले ही अजीब लग रही होगी, लेकिन जब आप महिला के घर पहुंचेगे तो वहां आपको सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। महिला डॉक्टर के घर को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। घर का हर कोना और छत हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं और सबसे खास बात यह है कि महिला की छत पर कश्मीर की वादियों में उगने वाली केसरी लहलहा रही है
घर के हर कोने में हैं पौधे
ग्वालियर शहर के दौलतगंज इलाके में रहने वाली यह महिला पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन उन्हें प्रकृति और हरियाली से इतना प्रेम है कि उन्होंने अपने घर को पूरी तरह हरियाली में तब्दील कर दिया है। शहर के जिस घनी आबादी क्षेत्र में जहां लोगों को पैर रखने तक के लिए जगह ढूंढनी पड़ती है। ऐसे में डॉक्टर गरिमा वैश्य ने अपने घर की छत को ही एक गार्डन में तब्दील कर दिया है। डॉक्टर वैश्य ने घर की छतों को मिलाकर हर कोने में 1200 से अधिक पेड़ पौधे लगे हुए हैं, जो अलग अलग प्रकार के हैं। जो कि देखने में इतना मनोरम और मनमोहक लगता है कि इनके बीच से उठने का मन ही नहीं होता।
बच्चों की तरह करती हैं पेड़-पौधों की देखभाल
डॉक्टर गरिमा वैश्य होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि बीते 15 वर्षों से अपने बच्चों की तरह पेड़ पौधों की देखभाल कर रही हैं क्योंकि खुले आसमान के नीचे जमीन पर पेड़ पौधे लगाना बेहद आसान होता है, लेकिन बंद कमरों में, छतों पर गमले में अन्य स्थानों पर पेड़ पौधे लगाना बेहद कठिन कार्य होता है। समय-समय पर उनकी धूप की देखभाल पानी की देखभाल आदि की व्यवस्था करना बहुत कठिन होता है। इसके लिए समय भी बहुत लगता है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपने माता पिता से मिली थी। जिन्होंने उनसे कहा था कि अगर आपको प्रकृति के नजदीक जाना है, तो पेड़ पौधे लगाओ प्रकृति अपने आप नजदीक आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जब से हमने पेड़ पौधे लगाए हैं हमारे घर के आस-पास पक्षियों का आना जाना हो गया है जिनका कलरव बेहद मनोरम सुनाई देता है। डॉक्टर गरिमा वैश्य ने बताया कि उनके यहां वर्तमान में 12 सौ से अधिक पेड़ पौधे हैं, जिनमें सीजनल पौधों के अलावा सब्जियां, वाटर प्लांट एवं फ्रूट प्लांट्स और परमानेंट प्लांटेशन प्लांट, शोपीस प्लांट, फ्लावर प्लांट, मेडिसन प्लांट सहित कई विशेष पौधे है।
घर में हैं 1200 से अधिक वैरायटी के पेड़-पौधे
सबसे अधिक विशेष है केसर का पौधा जो कि ग्वालियर के वातावरण में उगाना बेहद मुश्किल कार्य है। क्योंकि केशर अधिकांश ठंडे प्रदेशों जैसे कश्मीर लद्दाख आदि में होता है, लेकिन डॉक्टर गरिमा वैश्य का कहना है कि यदि आप समय-समय पर इसकी देखभाल और समय पर खाद पानी की व्यवस्था करें, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है आप भी आसानी से कर सकते हैं। डॉक्टर गरिमा ने बताया है कि 15 साल पहले उनके मन में ख्याल आया कि उनके आसपास कोई हरियाली नहीं है और ना ही बच्चों के खेलने के लिए कोई स्थान है, इसी सोच को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर गरिमा अपने घर को हरियाली में तब्दील करने का ठाना। उसके बाद उन्होंने एक एक करके अलग-अलग प्रकार की किस्मों के पेड़ लगाना शुरू किए और धीरे-धीरे पिछले 15 सालों में उनके घर में 1200 से अधिक अलग-अलग प्रकार की वैरायटी की पेड़ पौधे लगे हुए हैं, और सबसे खास बात यह है कि इन पेड़ों में कई ऐसी विदेशी पेड़ भी हैं, जो बड़ी मुश्किल से वातावरण के अनुकूल उगते हैं। लेकिन कठिन परिश्रम और लगन के आगे उन्होंने हर काम आसान कर दिया और वह पेड़ आज उनके घर में लहलहा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।