{"_id":"679b2343fc20f2dc80099b9e","slug":"district-hospital-was-inspected-suddenly-dm-gave-15-days-to-improve-the-system-took-a-tough-stand-on-disorder-harda-news-c-1-1-noi1224-2573170-2025-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: जिला अस्पताल का हुआ औचक निरीक्षण, DM ने व्यवस्था सुधारने 15 दिन का दिया समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: जिला अस्पताल का हुआ औचक निरीक्षण, DM ने व्यवस्था सुधारने 15 दिन का दिया समय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Thu, 30 Jan 2025 02:18 PM IST
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में गुरुवार को अस्पताल परिसर में अचानक जिला कलेक्टर और उनकी टीम को देख सभी चौंक गए। दरअसल कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला अस्पताल हरदा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नए भवन का भी निर्माण कार्य देखा, साथ ही निर्माण एजेंसी को उससे जुड़े निर्देश भी देते हुए अगले 3 माह में भवन निर्माण का कार्य पूरा करने को लेकर चेतावनी भी दी।
वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह और पीआईयू के कार्यपालन यंत्री ने जिला कलेक्टर को अस्पताल से जुड़ी जानकारी दी। हालांकि कलेक्टर सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उनका वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए। यही नहीं, उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इंजीनियर के विरुद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए जिला अस्पताल के प्रबंधक का वेतन काटने का भी कहा।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस लेकर रोजाना भेजें जानकारी
अपने औचक निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल के बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाए। जिसकी जानकारी प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे और रात्रि की शिफ्ट की रात्रि 8:30 बजे तक प्रतिदिन भिजवाई जाए। वहीं उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी रोजाना सुबह जल्दी शुरु करवाने के को लेकर अस्पताल जिला प्रबंधक को कहा। साथ ही अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए नए वाटर फिल्टर और वाटर कूलर की व्यवस्था करने का कहा। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम हमेशा चालू रहे, जिससे कोई भी सूचना तत्काल अस्पताल परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में तुरंत पहुंचाई जा सके।
15 दिनों में सुधारें व्यवस्था नहीं तो कड़ी कार्रवाई
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने अस्पताल भवन के सभी वार्डों और कमरों की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रामा सेंटर और आईसीयू वार्ड के निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के रुकने के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था हेतु प्लानिंग करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिसके बाद अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति ग्रह, पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के रिसेप्शन सेंटर पर हमेशा कर्मचारी तैनात रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त चाय, नाश्ता और भोजन निर्धारित समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। जिसके बाद उन्होंने डॉ. राजेश पाटनी को चेतावनी दी कि 15 दिनों में अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सुधारें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन में अग्निशमन व्यवस्था, भवन के आसपास वाहन पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की। एवं अस्पताल परिसर स्थित मंदिर के पास के बगीचे को भी अच्छी तरह से विकसित करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।