{"_id":"679a4113306b7f7ba3074def","slug":"khargone-view-from-maha-kumbha-seen-at-khedi-ghat-of-narmada-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2571561-2025-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: नर्मदा के खेड़ी घाट पर दिखा महाकुंभ जैसा नजारा, वेदपाठी पंडितों ने शोभायात्रा निकाल किया नर्मदा स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: नर्मदा के खेड़ी घाट पर दिखा महाकुंभ जैसा नजारा, वेदपाठी पंडितों ने शोभायात्रा निकाल किया नर्मदा स्नान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 29 Jan 2025 10:25 PM IST
इस समय प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के शाही स्नान की तर्ज पर ही बुधवार को मनाई जा रही मौनी अमावस्या पर्व के इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले स्थित बड़वाह के नवघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर अमृत स्नान का महाआयोजन किया गया था। इस दौरान नगर के वेदपाठी पंडितों ने बड़वाह के समीप बसे नावघाट खेड़ी नर्मदा तट पर शोभायात्रा निकाल कर एक साथ विधि-विधान के साथ नर्मदा स्नान किया।
नर्मदा स्नान के इस महाआयोजन के दौरान क्षेत्र के आम नागरिकों ने भी इस अमृत स्नान में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यहां सुबह से ही नर्मदा के तट पर स्थित वेदपाठी पंडित, बैंड बाजे एवं ढोल के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकले। इस दौरान करीब 50 से अधिक वैदिक ब्राह्मण एवं आम श्रद्धालु सहित करीब 200 लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए। यहां से श्रद्धालु अपने साथ भगवान श्रीकृष्ण को भी पालकी में विराजित कर डोले के रूप में साथ ले गए।
वहीं भजनों पर झूमते हुए ये सभी नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पहुंचे, जिसके बाद सभी वैदिक पंडितों ने एक साथ मंत्रोच्चार कर तीर्थराज प्रयागराज सहित पावन गंगा मैया का आव्हान करते हुए दूध से नर्मदा का अभिषेक भी किया, जिसके बाद विधि-विधान से पूजन अर्चन कर बेहद श्रद्धाभाव के साथ नर्मदा में डुबकी लगाई। यहां सभी ने हर-हर गंगे व मात नर्मदे हर के जयघोष के साथ नर्मदा में डुबकी लगाई। इस दौरान कुछ समय के लिए नर्मदा तट का यह दृश्य भी इस तरह नजर आ रहा था। मानो नर्मदा का यह किनारा प्रयागराज में जारी महाकुंभ के संगम का घाट हो, और यहां मौजूद सभी ने बेहद ही उत्साह व श्रद्धापूर्वक नर्मदा स्नान का आनंद लिया।
श्रद्धालुओं को प्राप्त हो कुंभ स्नान का फल
वहीं, इस स्नान को लेकर जानकारी देते हुए पंडित प्रीतेश व्यास ने बताया कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ की गूंज अब भारत तक ही सीमित नहीं है। बल्कि वह विश्वव्यापी हो गई है। आज केवल भारतवासी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से भारत आए श्रद्धालु कुंभ में पहुंचकर, यहां पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन रहे हैं। लेकिन जो लोग किसी असमर्थता के कारण इस समय प्रयागराज तक नहीं पहुंच पाए हैं या प्रशासन भीड़ के चलते यदि वहां आने से मना कर रहा है। तब इसी स्थिति को देखते हुए ही मौनी अमावस्या के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान का फल प्राप्त हो। इस उद्देश्य के साथ आज यहां नर्मदा तट पर एकत्र होकर महास्नान किया गया है। यहां स्नान के दौरान बड़ी संख्या में वेदपाठी पंडितों सहित अन्य श्रद्धालु भी जो तट पर स्नान के लिए आए थे, वो भी इस जत्थे में शामिल हुए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।