कटनी-जबलपुर नेशनल हाइवे में पेट्रोल टैंकर और इनोवा कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। मामला कुठला थाना क्षेत्र इंद्रानगर ब्रिज के ऊपर का बताया गया। जहां प्रयागराज से लौट रहा परिवार कटनी-जबलपुर नेशनल हाइवे में सड़क हादसे का शिकार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर TS-07 GE-3699 जो प्रयागराज से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर वापस लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे पेट्रोल से भरे टैंकर की सीधी भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज रही कि कार सवार तीन महिलाएं सहित कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले पर जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि नेशनल हाइवे में सड़क हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे हैं। जहां टैंकर को क्रेन के माध्यम से सड़क के किनारे लगवाते हुए घायलों को NHAI की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना में चार लोग घायल हैं, लेकिन एक महिला सहित कार ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया है। आपको बता दें, घटना में हैदराबाद निवासी शारदा, नागरानी, प्रवीणा सहित ड्राइवर मोहम्मद आरिफ घायल हैं, जिनकी जानकारी उनके परिजनों को देते हुए कटनी पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।