जबलपुर जिले में नाबालिग के साथ चप्पल और लातों से मारपीट करते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आरोपियों ने क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया था। पीड़ित बच्चे द्वारा घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर वर्मा के अनुसार, पीड़ित नाबालिग की उम्र 17 वर्ष है। वह हनुमानताल थाना क्षेत्र का निवासी है। 11 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे कुछ सामान लाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसे क्षेत्र में रहने वाले कबीर समुन्द्रे, ऋषि रान, हर्षित रान, रॉकी खरे, आशीष चौहान और आर्यन समुन्द्रे नामक युवकों ने घेर लिया। पुराने विवाद को लेकर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किशोर की शिकायत पर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें:
बालाघाट के जंगल में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद
आरोपियों द्वारा “ओनली 342 गैंग” नाम की एक आईडी से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वायरल वीडियो में आरोपी डंडा लेकर पीड़ित को घेरकर खड़े दिखाई देते हैं और चप्पल, लात, हाथ-पैर और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। पीड़ित युवक बेबस होकर मार खाता रहता है। हनुमानताल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।