जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के रिछाई इलाके में सगाई टूटने से नाराज़ एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम इमलिया निवासी 19 वर्षीय ऋचा रजक की दो वर्ष पहले एक शादी समारोह के दौरान साहिल रजक से दोस्ती हुई थी। दोनों एक ही समाज से थे, इसलिए परिवारों को भी इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं थी। करीब ढाई माह पहले परिजनों की सहमति से दोनों की सगाई हो गई थी और फरवरी माह में शादी की तारीख तय की गई थी।
सगाई के बाद साहिल और ऋचा के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि साहिल ने ऋचा के परिजनों से गाली-गलौज करते हुए दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की। इससे आहत होकर ऋचा ने सगाई तोड़ दी। साहिल को शक था कि शादी से इनकार करने के पीछे ऋचा का किसी अन्य युवक से संबंध है। इसी बात को लेकर वह उसे लगातार फोन कर धमकियां भी दे रहा था।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
ऋचा रिछाई स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। गुरुवार शाम काम खत्म कर घर लौटते समय रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में साहिल अपने साथी अजय के साथ बाइक से वहां पहुंचा। दोनों ने रास्ते में ऋचा को रोका और चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऋचा के गले और सीने में गंभीर चोटें आईं।
गंभीर हालत में ऋचा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।