{"_id":"6970f5e9362cb8f0ef071c75","slug":"land-dispute-over-burial-deepens-tension-rises-as-two-parties-confront-each-other-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3867871-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: शव दफनाने पर जमीनी विवाद गहराया, दो पक्ष आमने-सामने आने पर तनाव बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: शव दफनाने पर जमीनी विवाद गहराया, दो पक्ष आमने-सामने आने पर तनाव बढ़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 10:11 PM IST
Link Copied
जबलपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर चरगंवा क्षेत्र के ग्राम बड़ैयाखेड़ा में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों आमने सामने आ गए। एक पक्ष इसे कबिस्तान की जमीन बता रहा था तो दूसरा चरगाह बता रहा था। ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और धर्म विशेष के लोग पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक टीम पहुंची और समझाइश दी लेकिन दोनों पक्ष मानने तैयार नहीं थे बाद में नपाई हुई। इसके बाद जनाजे को जबलपुर ले जाकर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़ैयाखेड़ा निवासी एक बुजुर्ग की मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। बुधवार को विशेष समुदाय के लोग शव लेकर दफनाने पहुंचे। इसी दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एएसपी अंजना तिवारी, एसडीएम शहपुरा और तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया दोनों पक्ष नहीं माने। एक पक्ष जमीन को कब्रिस्तान की जगह बता रहे थे दूसरा पक्ष इसे चरगाह बता रहा था। हिंदू संगठनों का कहना है कि जिस जमीन पर शव को दफनाया जा रहा है, वह शासकीय चारागाह की भूमि है, जबकि विशेष समुदाय के लोगों का दावा है कि यह जमीन वर्षों पुराना कब्रिस्तान है और यहां हमेशा से दफन किया जाता रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्पष्ट किया कि विवादित जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन तनाव बढ़ गया। जमीन की बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई।
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करते हुए आगामी दिनों में जमीन की नपती शुरू करवाई का आश्वासन देते हुए पटवारी और आरआई को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल बलाया गया था। पुलिस ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।