भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ बालकनी से रिवॉल्वर लहराने के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के आधार पर की गई है।
बेलबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर के अनुसार, वायरल वीडियो में ब्यौहार बाग स्थित एक बहुमंजिला इमारत की बालकनी से राजा सोनकर रिवॉल्वर जैसे हथियार को लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उक्त स्थान के सामने सार्वजनिक सड़क है, जहां आम लोगों की आवाजाही बनी रहती है। थाने के रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि राजा सोनकर के नाम पर किसी भी प्रकार का रिवॉल्वर लाइसेंस दर्ज नहीं है। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
आनंदपुर धाम ट्रस्ट से रिश्वत मांगने की शिकायत पर नपे अशोकनगर कलेक्टर, साकेत मालवीय को सौंपी कमान
वहीं, राजा सोनकर की ओर से पुलिस को एक लिखित शिकायत भी सौंपी गई है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ निकाली जा रही एक विरोध रैली के दौरान उनके घर के सामने नारेबाजी और गाली-गलौज की जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने बच्चों की खिलौना रिवॉल्वर हाथ में लेकर लहराई थी, जिसे गलत तरीके से असली हथियार बताया जा रहा है।
इस मामले पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि घटना के समय वे भोपाल में थे। उन्हें जानकारी मिली है कि रैली के दौरान उनका नाम लेकर नारेबाजी और अपशब्द कहे गए। उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर किसी पूर्व मंत्री को गाली देना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बेटे के पास कोई लाइसेंसी रिवॉल्वर नहीं है और वायरल वीडियो में दिखाई गई वस्तु बच्चों की खिलौना रिवॉल्वर है, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।