Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: AGTF cracks down on organised crime, arrests notorious 007 gang kingpin wanted in 48 cases
{"_id":"6970b0ab1c9c4ace9a0c5d4e","slug":"agtf-gets-success-in-jodhpur-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3865633-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात 007 गैंग का सरगना गिरफ्तार, 48 मामलों में वांछित था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात 007 गैंग का सरगना गिरफ्तार, 48 मामलों में वांछित था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 05:25 PM IST
Link Copied
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजस्थान ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना, हार्डकोर अपराधी और 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर राजूराम उर्फ राजू पिलवा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, फायरिंग, अवैध हथियार रखने और मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 48 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के कांस्टेबल सुनील को मिली सटीक सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई। एसपी ज्ञानचंद यादव और एएसपी नरोत्तमलाल वर्मा के सुपरविजन में डीएसपी फूलचंद टेलर और एएसआई राकेश जाखड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी जोधपुर के शताब्दी सर्किल चौराहे पर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। उसकी योजना धार्मिक यात्रा की आड़ में सांवरिया सेठ मंदिर जाने की थी, ताकि पुलिस की निगाहों से बचा जा सके। हालांकि एजीटीएफ की सतर्क निगरानी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
मुखबिर की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर बिना किसी मौका दिए आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि फरारी के दौरान भी राजू पिलवा 007 गैंग के जरिए संगठित अपराधों को सक्रिय रूप से संचालित कर रहा था।
राजू पिलवा को इनामी घोषित करने का आधार थाना लोहावट में दर्ज वह प्रकरण है, जिसमें परिवादी श्रवण कुमार पर डोडा तस्करी की मुखबिरी करने का झूठा आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों ने फायरिंग कर परिवादी को गंभीर रूप से घायल किया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था।
राजू पिलवा अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी में लिप्त एक कुख्यात गैंगस्टर है। वह देचू थाना पुलिस पर फायरिंग की घटना और चर्चित हनुमान साईं हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी रहा है, जिसके बाद क्षेत्र में लंबे समय तक तनाव का माहौल बना रहा।
एजीटीएफ की इस कार्रवाई को 007 गैंग की कमर तोड़ने वाला बड़ा प्रहार माना जा रहा है। ऑपरेशन में डीएसपी फूलचंद टेलर, एएसआई राकेश जाखड़, कांस्टेबल मगनाराम और सुमेर सिंह की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना लोहावट को सुपुर्द कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।