नीमच शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। बीती रात को शहर के टीचर कॉलोनी स्थित वरिष्ठ अभिभाषक सुरेंद्र पटवा के मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और करीब 10 लाख रुपये की चोरी की अंजाम दिया। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नकदी शामिल है। लगातार शहर में हो रही चोरी की वारदातों ने शहर में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है। वहीं पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। इस मामले में नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान का कहना है कि पुलिस ने टीम गठित की है, जल्द ही सभी चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा।
टीचर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा परिवार सहित घूमने के लिए गए हुए थे। रविवार रात उने भाई राजेश पटवा मकान के पीछे की गली में जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया। आलमारी के ताले टूटे हुए मिले वहीं घर का घरेलू सामान बिखरा नजर आया। राजेश पटवा ने तुरंत मकान मालिक सुरेंद्र पटवा को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग के माध्यम से भी सर्चिंग की। डॉग घर से 50 मीटर की दूरी पर गया, लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं गया। आलमारी के अंदर वाली तिजोरी में सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही नकदी भी रखे हुए थे, जो गायब मिले। आशंका जताई जा रही है कि यह चोरी दिन में हुई है, क्योंकि दो दिन से मकान सूना था। शहर की टीचर कॉलोनी में इस चोरी के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आसपास के मकान व गली में लगे कैमरों के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन तैयार, 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ा इंजन, अब शुरू होगी ट्रेन सेवा
तीन दिन पहले ही हुई थी चोरी
शहर के जवाहर नगर में नरेंद्र पाटीदार के मकान में करीब 5 लाख रुपए की चोरी दिनदहाड़े हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मकान में घूसते हुए स्पष्ट नजर आ रहे थे, इसके अलावा दो अन्य जगह भी चोरी की वारदातें हुई थी। एक सप्ताह में चोरी की यह चौथीं वारदात है।
पुलिस जल्द करेंगी वारदातें ट्रेस
नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि यह बात सही है कि एक सप्ताह में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। एसपी साहब के निर्देशन में टीमें गठित की है, जल्द ही वारदातों का खुलासा किया जाएगा।