Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Pench National Park: Rooney Jhuni tigress seen with cubs tourists captured exciting view on camera
{"_id":"63bd0e56772c9c582a726aba","slug":"pench-national-park-rooney-jhuni-tigress-seen-with-cubs-tourists-captured-exciting-view-on-camera","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pench National Park: शावकों संग नजर आई रूनी झूनी बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नजारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pench National Park: शावकों संग नजर आई रूनी झूनी बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नजारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 10 Jan 2023 01:24 PM IST
Link Copied
पेंच नेशनल पार्क के टूरिया गेट के पास रूनी झूनी बाघिन अपने चार शावकों के साथ नजर आई, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। बाघिन रूनी झूनी लगातार पेंच नेशनल पार्क में अपनी मूवमेंट से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी करने पहुंचे पर्यटकों को कोर एरिया में सफारी के दौरान बाघिन चार शावकों के साथ नजर आई। बाघिन शावकों के साथ सड़क पार कर रही थी। उसी समय सफारी कर रहे पर्यटकों को बाघिन का दीदार हुआ। पर्यटकों ने इस रोमांचकारी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया।
पर्यटकों के साथ अंदर पहुंचे गाइड ने बताया कि नए वर्ष पर पेंच में बाघ दिखने का सिलसिला जारी है। पेंच आने वाले अधिकांश पर्यटकों को बाघ का दीदार हो रहा है। पर्यटक सुबह व शाम के समय पेंच के कोर एरिया में सफारी कर रहे हैं। पर्यटकों ने बताया कि सड़क पार करते समय शायक अठखेलियां करते भी नजर आए।
लगातार बढ़ रहे पर्यटक
बता दें, पेंच नेशनल पार्क में लगातार पर्यटक बढ़ रहे हैं, जिसके कारण पेंच नेशनल पार्क भी गुलजार है, गौर करने वाली बात यह है कि बाघ के साथ-साथ पर्यटकों को बगीरा का भी दीदार हो रहा है जो रोमांच का केंद्र बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।