सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Madhya Pradesh ›   A retired professor was held under digital arrest for 28 days and extorted of ₹1.34 crore;

MP: रिटायर्ड प्रोफेसर को 28 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, वसूले एक करोड़ 34 लाख रुपये; मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 09:00 PM IST
A retired professor was held under digital arrest for 28 days and extorted of ₹1.34 crore;

रतलाम के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को साइबर ठगों द्वारा 28 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 1.34 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने प्रोफेसर को उनके पुत्र के कनाडा में गिरफ्तार होने और भारत वापस नहीं आने देने का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 20 से अधिक आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

एसपी अमित कुमार ने मंगलवार शाम पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के तार भारत के कई राज्यों के साथ कनाडा और कंबोडिया से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, कश्मीर, गुजरात, जबलपुर और नीमच के निवासी हैं।

वीडियो कॉल पर कोर्ट-रूम का नाटक, बेटे को मारने की धमकी
एसपी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने प्रोफेसर को व्हाट्सऐप कॉल कर पहले उनके बैंक खातों और निजी जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका बैंक खाता मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल हो रहा है। जब आरोपियों को यह जानकारी मिली कि प्रोफेसर का पुत्र कनाडा में रहता है, तो उन्होंने दावा किया कि पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए फर्जी कोर्ट रूम, जज, वकील और गवाहों के दृश्य दिखाकर प्रोफेसर को डराया और कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनके पुत्र को गोली मार दी जाएगी और भारत नहीं लौटने दिया जाएगा। भय के चलते प्रोफेसर ने व्हाट्सऐप के माध्यम से आधार कार्ड सहित अन्य निजी दस्तावेज भी साझा कर दिए।

डर के कारण परिवार को नहीं दी जानकारी
आरोपियों ने बार-बार फोन कर पीड़ित से कहा कि इस मामले की जानकारी किसी को न दें और अलग-अलग बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए जाते रहे। डर के कारण प्रोफेसर ने न तो अपने बेटे और न ही परिवार के किसी सदस्य को कथित गिरफ्तारी की जानकारी दी। यहां तक कि पैसे खत्म होने पर उन्होंने परिचितों से उधार लेकर भी रकम भेजी और मकान गिरवी रखने तक की नौबत आ गई।

बेटे के लौटने पर खुला मामला
12 दिसंबर के बाद जब प्रोफेसर का पुत्र कनाडा से रतलाम स्थित घर लौटा और बैंक खाते से अन्य खातों में हुए ट्रांसफर के बारे में पूछा, तब पूरी घटना सामने आई। इसके बाद ई-एफआईआर दर्ज कराई गई और पीड़ित अपने पुत्र के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 308 और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) व 66(डी) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

क्रिप्टो करेंसी में बदली गई रकम, 11.40 लाख रुपये फ्रीज
मामले की जांच के लिए एएसपी (शहर) राकेश खाखा, एएसपी (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया। साइबर सेल की कार्रवाई में आरोपियों के विभिन्न बैंक खातों में 11.40 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं।

गिरोह का सरगना बिहार का राजेश कुमार
पुलिस के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना राजेश कुमार निवासी सिवान (बिहार) है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों में अमरेंद्र कुमार मौर्य (गोरखपुर), अशोक, सनी, सारांश उर्फ शानू और एक 17 वर्षीय नाबालिग (जबलपुर), आरिफ घाटा, हमीद खान, शाहीद कुरैशी, सादिक हसन समा (जामनगर), और पवन कुमावत (नीमच) शामिल हैं। सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

कश्मीर की युवती कर रही थी गिरोह का संचालन
जांच में सामने आया है कि गिरोह का संचालन कश्मीर की एक युवती कर रही थी। उसके निर्देश पर बिहार के आरोपी असम जाकर वहां से डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी को अंजाम देते थे। ठगी की रकम को जबलपुर, जामनगर, अहमदाबाद और नीमच के फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर गुजरात के सूरत स्थित आढ़तियों के माध्यम से विदेशी खातों में क्रिप्टो करेंसी में बदला जाता था।

आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तान के वर्चुअल फोन नंबर भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस को यह भी पता चला है कि जबलपुर में कई लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाकर कमीशन पर उनका इस्तेमाल किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- Indore: भागीरथपुरा में गंदा पानी बना मौत की वजह, मेयर ने अफसरों पर देरी का ठीकरा फोड़ा; कांग्रेस का प्रदर्शन

एनजीओ संचालक के खाते में 2.36 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच में गोरखपुर के एनजीओ संचालक अमरेंद्र कुमार मौर्य के खाते में 2.36 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है, जिसमें पीड़ित प्रोफेसर के खाते से भेजे गए 49 लाख रुपये भी शामिल हैं। अन्य आरोपियों के खातों में भी लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन पाए गए हैं। जांच के दौरान और भी आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना जताई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

Kangra: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

30 Dec 2025

अमृतसर में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने की पत्रकारवार्ता

30 Dec 2025

बुलंदशहर में सर्दी से बचने के लिए गरीब और असहाय महिला और पुरुषों को कंबल वितरण

30 Dec 2025

कानपुर: भीतरगांव में विद्युत टीम के साथ विजिलेंस टीम का छापा

30 Dec 2025

स्वास्थ्य, शिक्षा... सुरक्षा और परिवहन क्षेत्र में अमेठी को वर्ष 2025 में मिली कई बड़ी उपलब्धियां

30 Dec 2025
विज्ञापन

अमेठी के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ वर्ष 2025

30 Dec 2025

बहराइच में कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पकड़ा गया शातिर शिकारी, बंदूक बरामद

30 Dec 2025
विज्ञापन

सुल्तानपुर में सड़क निर्माण नहीं होने से भड़के ग्रामीण, कलेक्ट्रेट पहुंच अधिकारियों से की शिकायत

30 Dec 2025

Hamirpur: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन

Hamirpur: रेहड़ी फड़ी धारकों को दिया प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा: प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट के मामले में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दबोचे

30 Dec 2025

कानपुर: 35 लाख की चोरी का खुलासा, सजेती पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

30 Dec 2025

कानपुर: जीटी रोड से त्रिमूर्ति मंदिर तक लगा भीषण जाम, आधा किमी तक फंसी रही एंबुलेंस

30 Dec 2025

कानपुर: भीतरगांव इलाके में कोहरे के साथ काली घटाओं का झाम, दिनभर नहीं हुए दिनभर सूर्यदेव के दर्शन

30 Dec 2025

चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने की अपील, VIDEO

30 Dec 2025

पंचकूला सेक्टर-14 में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

30 Dec 2025

जगरांव में कांग्रेसी नेताओं ने फूंका सरकार का पुतला

30 Dec 2025

GPM News: अवैध धान तस्करी का सनसनीखेज मामला, तस्कर ने SDM की गाड़ी के सामने बोलेरो अड़ाई, आरोपी दबोचा

गाजियाबाद में ठांय-ठांय: हत्यारे गुल्लू की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगी; तमंचा-चाकू बरामद

30 Dec 2025

Faridabad Raid: सीएम फ्लाइंग टीम की वॉशिंग कंपनी में रेड, कर्मचारियों से हो रही पूछताछ

30 Dec 2025

Faridabad: सरस आजीविका मेले में पहुंच रहे लोग, स्टॉलों पर खरीदारी करते दिखे

30 Dec 2025

Faridabad Traffic Jam: फरीदाबाद में मुजेसर रोड पर लगा भयंकर जाम, रेंगते हुए नजर आए वाहन

30 Dec 2025

Faridabad: दिल्ली में कराटे चैंपियनशिप, फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

30 Dec 2025

Gurugram Fog: रात में पटौदी में कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, सुबह धूप खिलते ही हटा

30 Dec 2025

Faridabad: 'एंटीबायोटिक का अंधाधुंध इस्तेमाल बन रहा गंभीर खतरा', जानें क्या बोले एकॉर्ड अस्पताल के डॉक्टर

30 Dec 2025

Faridabad: अवैध रूप से बना नामचीन रेस्टोरेंट गिराया, कोर्ट के आदेश पर निगम का चला बुलडोजर

30 Dec 2025

फतेहाबाद: पांच विशेषज्ञों की बंद रही ओपीडी, मरीज हुए परेशान

30 Dec 2025

फतेहाबाद: 2 जनवरी को होगा युवा अग्रवाल सभा प्रधान चुनाव, 149 मतदाता लेंगे भाग

30 Dec 2025

Hamirpur: प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक का संयुक्त कार्रवाई समिति ने जताया विरोध

अंकिता हत्याकांड: वीआईपी पर कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन

30 Dec 2025
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed