भोपाल-रतलाम रेल खंड के बेरछा और पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के बीच तेज आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया, जिससे यहां रेल यातायात थम गया। ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण भोपाल-दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस (19340) करीब डेढ़ घंटे तक जंगल में खड़ी रही। इस दौरान यात्री काफी परेशान हुए।
ये भी पढ़ें:
पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
दरअसल, शनिवार दोपहर जिले में अचानक मौसम में बदलाव आया। कई क्षेत्रों में हवा और आंधी के साथ बारिश हुई। इसी दौरान बेरछा रेलवे स्टेशन के पास भोपाल-रतलाम रेल खंड पर एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय भोपाल-दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस (19340) ट्रैक पर थी। पेड़ गिरने की सूचना पर ट्रेन को बेरछा और पीर उमरोद स्टेशन के बीच रोक दिया गया। ट्रेन करीब 3:50 बजे रोकी गई, जिसे 5:14 बजे रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें:
बालाघाट के जंगल में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद
स्थानीय लोगों ने भी की मदद
रेलवे की टीम द्वारा ट्रैक पर गिरे पेड़ की डालियां काटकर उन्हें हटाया गया। इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहायता की। पेड़ हटाने में करीब डेढ़ घंटा लगा। इस दौरान रेल में सवार यात्री परेशान होते रहे। रेल भोपाल से चलकर दाहोद जा रही थी। बेरछा स्टेशन से निकलने के करीब दो किलोमीटर बाद ही उसे रोका गया था। कुछ दिन पहले जिले के सुनेरा क्षेत्र में भी रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल यातायात करीब तीन-चार घंटे प्रभावित हुआ था।
ये भी पढ़ें:
पत्नी, बेटा-बेटी घर में फंदे से लटके मिले, काम से लौटा पति नजारा देख बिफर पड़ा; हाथ-पैर बंधे थे
परेशान होते रहे यात्री
अचानक बीच जंगल में ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक उन्हें लगा कि सामान्य कारण से ट्रेन रुकी होगी, लेकिन जब काफी समय बाद भी ट्रेन नहीं चली तो यात्री चिंतित हो उठे। कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर स्थिति की जानकारी लेने लगे। तब उन्हें पता चला कि ट्रैक पर पेड़ गिरा है, जिसे हटाने के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ेगी।